Last Updated:January 24, 2025, 13:50 IST
Airport News: गाना गाते हुए बैगेज बेल्ट एरिया में दाखिल हुए युवती के कदम जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी, उसके बदन से कपड़े उतरते जा रहे थे. चंद सेकेंड़ों के बाद उसके बदन में कपड़े के नाम पर कुछ भी नहीं बचा था. क्या...और पढ़ें
Airport News: एयरपोर्ट के बैगेज रिक्लेम एरिया में रोजाना की तरह सबकुछ सामान्य तरीके से चल रहा था. इसी बीच, एराइवल हॉल में मौजूद पैसेंजर और एयरपोर्ट स्टाफ के कानों तक एक गाने की आवाज पहुंची. यह आवाज किसी महिला की थी. गाने की इस आवाज की वजह से चाहते ना चाहते सभी का ध्यान इस महिला की तरफ चला गया. लेकिन जैसे ही इस युवती पर लोगों की नजर पड़ी, उसकी हरकत देख वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए.
इस लड़की के कदम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे थे, उसके शरीर से एक-एक कर कपड़े अलग होते जा रहे थे. चंद सेकेंडों के भीतर यह लड़की अपने बदन में मौजूद हर एक कपड़े को निकालकर टर्मिनल के फर्श पर फेंक चुकी थी. पूरे कपड़े उतारने के बाद यह लड़की गाते हुए आगे बढ़ते जा रही थी. लड़की की हरकत को देखने के बाद वहां मौजूद हर कोई स्तब्ध था. इस दौरान, किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि वह इस लड़की को आगे बढ़कर रोक सके.
वहीं, इस लड़की की हरतकें यहीं पर नहीं रुकी. वह बिना कपड़ों के टर्मिनल से बाहर निकल गई और वहां खड़ी पुलिस की एक गाड़ी की छत पर पाल्थी लगाकर बैठ गई. इस लड़की की हरकतों से अब तक पूरे एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया था. स्थानीय पुलिस की महिला कर्मी भी अब लड़की के पास पहुंच गई. कपड़ों से ढकने के बाद महिला पुलिस कर्मियों ने इस लड़की को हिरासत में ले लिया. इसके बाद इस पूरी घटना का पटाक्षेप हुआ.
एयरपोर्ट पर तो इस घटना का पटाक्षेप हो गया, लेकिन कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया. करीब चार साल बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है. आपको बता दें कि यह पूरी घटना अमेरिका के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 15 जनवरी को घटित हुई थी. इस मामले की जांच के बाद पुलिस का कहना है कि लड़की की मानसिक स्थिति सही नहीं है. लिहाजा, उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
First Published :
January 24, 2025, 13:50 IST