Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 24, 2025, 13:47 IST
Almora IPS Officer: महिला कैटेगरी में आईपीएस अफसर ईशा पंत और तृप्ति भट्ट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया.
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की बेटियां हर क्षेत्र में आगे रहती हैं. ऐसी ही दो आईपीएस अफसर बेटियां भी हैं, जिन्होंने अल्मोड़ा का नाम रोशन किया है. अल्मोड़ा की रहने वालीं तृप्ति भट्ट (IPS Tripti Bhatt) और ईशा पंत (IPS Isha Pant) ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का मान बढ़ाया है. दोनों ने मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. दरअसल 2 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर 2024 तक आईपीएस ट्रेनिंग हुई थी. दोनों अफसरों ने सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में मिड करियर ट्रेनिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसमें अलग-अलग राज्यों के करीब 101 आईपीएस अधिकारी शामिल थे. ट्रेनिंग के दौरान आईपीएस अधिकारियों को उनके कार्य क्षमता के आधार पर नंबर दिए गए.
महिला कैटेगरी में आईपीएस ऑफिसर ईशा पंत और तृप्ति भट्ट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया. करीब एक महीने तक सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में यह ट्रेनिंग चली थी, जिसमें अल्मोड़ा जिले की इन दो अफसर बेटियों ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए. आईपीएस ईशा पंत ने 100 में से 85.4 अंक पाकर देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया, तो वहीं आईपीएस तृप्ति भट्ट ने 82.5 अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया.
IPS ईशा पंत पर बनी बॉलीवुड फिल्म
आईपीएस ईशा पंत के पिता भागवत पंत मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले हैं लेकिन उनका परिवार काफी साल पहले मध्य प्रदेश में बस गया था. वर्तमान में ईशा कर्नाटक कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. हाल ही में उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय आईबी में एडिशनल डिप्टी डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया. इतना ही नहीं, ईशा पंत के जीवन पर एक फिल्म भी बन चुकी है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने उनका किरदार निभाया था. आईपीएस तृप्ति भट्ट भी अल्मोड़ा की रहने वाली हैं. 2013 बैच की आईपीएस ऑफिसर तृप्ति ने इसरो सहित 16 सरकारी नौकरियों का प्रस्ताव ठुकराया था. बचपन से ही तृप्ति की रुचि पढ़ाई के प्रति थी. उनकी 12वीं तक पढ़ाई अल्मोड़ा से हुई. जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह बाहर चली गईं. वर्तमान में तृप्ति उत्तराखंड 40वीं वाहिनी पीएसी कमांडेंट के पद पर तैनात हैं.
Location :
Almora,Uttarakhand
First Published :
January 24, 2025, 13:47 IST
अल्मोड़ा की दो IPS बेटियों ने किया टॉप, एक पर बन चुकी है बॉलीवुड फिल्म