Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 13:47 IST
Firozabad: फिरोजाबाद के कांच के व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें कांच की जांच कराने दिल्ली, नोएडा नहीं जाना होगा. अब शहर में ही कांच की परख हो सकेगी, इसके लिए एडवांस लैब बन गई है.
फिरोजाबाद. कांच की नगरी के नाम से मशहूर शहर फिरोजाबाद में कांच उत्पादों की जांच के लिए एक्सटेंशन सेंटर बनाया जा रहा है. इस सेंटर पर कांच के उत्पादों की जांच की जा सकेगी, जिससे फिरोजाबाद के कांच व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी. इस सेंटर पर ट्रेनिंग से लेकर एडवांस लैब और व्यापारियों के साथ कांफ्रेंसिंग करने के लिए हॉल तैयार किया गया है. फिरोजाबाद में पहली बार कांच आइटमों की जांच के लिए करोड़ों रुपए का सेंटर तैयार किया गया है. इससे पहले कांच की जांच के लिए व्यापारियों को दिल्ली-नोएडा के चक्कर लगाने पड़ते थे.
लैब में होती है कांच की जांच
फिरोजाबाद के उद्योगपति हेमंत अग्रवाल ने लोकल-18 को जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजाबाद में कांच से कई तरह के आइटम तैयार किए जाते हैं, लेकिन कांच से आइटमों को तैयार करने से पहले कांच बनाने वाले रॉ मटेरियल से लेकर पैकिंग तक की जांच लैब में की जाती है. अभी तक यह जांच कराने के लिए व्यापारियों को दिल्ली-नोएडा जाना पड़ता था, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब जांच कराने के लिए व्यापारियों को कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है.
फिरोजाबाद में ही तीन फ्लोर के साथ एक्सटेंशन सेंटर बनकर तैयार हो रहा है. इस लैब में जांच कराने के बाद कांच व्यापारी फ्लावर पॉट, कैंडल स्टैंड, लालटेन, बाथरूम एसेसरीज, टूथब्रश स्टैंड, टॉयलेट पेपर होल्डर, क्रिसमस ट्री जैसे आइटम आसानी से तैयार कर सकेंगे.
8.48 करोड़ की लागत से तैयार हुई है यह एडवांस लैब
अधिकारी ने बताया कि फिरोजाबाद के जिला उद्योग केंद्र के पास एक पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर लगभग 8.48 करोड़ की लागत से इस एक्सटेंशन सेंटर को बनाया जा रहा है. नई दिल्ली की कार्यदायी संस्था केंद्रीय लोक निर्माण विभाग इसे तैयार कर रहा है. इसमें तीन फ्लोर तैयार किए गए हैं. पहली मंजिल पर सेंटर, दूसरी मंजिल पर ट्रेनिंग सेंटर और तीसरी मंजिल पर कांफ्रेंस हॉल तैयार किया जा रहा है. इस सेंटर के बनने के बाद कांच उद्योग को अधिक उत्पादन करने में मदद मिलेगी.
Location :
Firozabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 13:47 IST
शहर में ही हो सकेगी कांच की जांच, व्यापारियों को नहीं जाना होगा दिल्ली-नोएडा