Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 13:39 IST
फिश टनल विदेशी तकनीकों और डिज़ाइनों पर आधारित है. महज 100 रुपये की टिकट में लोग समुद्र के अद्भुत जीवन को करीब से देख सकेंगे.
अलीगढ़ नुमाइश में पहली बार होगा विदेशी तर्ज पर अनोखी फिश टनल का आयोजन
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ मे लगने वाली 150 साल पुरानी ऐतिहासिक अलीगढ़ की नुमाइश इस बार एक अलग ही रंग और रौनक के साथ नजर आएगी. दरअसल इस बार विदेशी तर्ज पर यहां एक अनोखी “फिश टनल” बनाई जा रही है. जो न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटकों के लिए भी मुख्य आकर्षण बनेगी. टनल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह समुद्र के अंदर होने का अनुभव देगा. जिसे देखने के लिए लोगों मे काफ़ी उत्साह है.
इस टनल में 25 देशों की विभिन्न प्रजातियों की मछलियां होंगी जिनकी लंबाई 5 फीट तक होगी. वह इस टनल मे तैरती हुई दिखेंगी. यह टनल पहली बार चेन्नई की एक प्रसिद्ध फर्म द्वारा तैयार की जा रही है. निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. जो इस बार की नुमाइश का आकर्षण का केंद्र बनेगा.टनल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह समुद्र के अंदर होने का अनुभव देगा. स्थानीय प्रशासन ने यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों का यह अनुभव न केवल रोमांचक बल्कि सुरक्षित भी हो.
100 रुपये में रोमांचक सफर
जानकारी देते हुए फिश टनल के मैनेजर सतीश कुमार ने बताया कि ये विदेशी तकनीकों और डिज़ाइनों पर आधारित है. महज 100 रुपये की टिकट में लोग समुद्र के अद्भुत जीवन को करीब से देख सकेंगे. यहां विभिन्न प्रकार की मछलियों की प्रजातियों को उनके प्राकृतिक आवास के करीब के माहौल में प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही यह टनल कश्मीर की बर्फीली ठंड का अनुभव भी कराएगी.
पर्यटकों के लिए खास आकर्षण
आपको बता दें कि अलीगढ़ नुमाइश में यह पहली बार है कि इतने बड़े स्तर पर एक समुद्री जीवन आधारित टनल का निर्माण हो रहा है. इसके माध्यम से पर्यटक और स्थानीय लोग समुद्र की गहराइयों को महसूस कर सकेंगे. टनल के भीतर का वातावरण और प्रकाश व्यवस्था इसे और भी रोमांचक बनाएगी.
सुरक्षा पर विशेष ध्यान
प्रशासन ने इस अनोखे आयोजन को देखते हुए सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए हैं. टनल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. साथ ही आपातकालीन स्थितियों के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी और चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी. अलीगढ़ नुमाइश में इस बार का यह आयोजन न केवल एक नया अनुभव लेकर आएगा बल्कि पर्यटकों के बीच अलीगढ़ की पहचान को और भी मजबूत करेगा.
Location :
Aligarh,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 13:39 IST