Last Updated:January 24, 2025, 11:07 IST
'आपके बहुत एहसान हैं तुम्हारे मेरे ऊपर...' ये डायलॉग भले फिल्म में अमिताभ बच्चन ने खूबसूरत नीतू कपूर के लिए कहा था, लेकिन असल में तो फिल्म की शूटिंग के दौरान ये बात उस एक्ट्रेस के दिल से निकली थी.क्या है ये किस...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सगाई के बाद क्यों रोने लगी थी नीतू?
- 'सारा जमाना हसीनों का दिवाना' गाने की शूटिंग का है किस्सा.
- 1981 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार थी 'याराना'.
नई दिल्ली. नीतू कपूर और ऋषि कपूर बॉलीवुड के नामी कपल्स में से एक हैं. दोनों की लवस्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों को जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर भी लोगों ने काफी प्यार दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं सगाई के ठीक बाद एक्ट्रेस जब 1981 में बेहतरीन संगीत से सजी फिल्म के सेट पर पहुंचीं तो जोर-जोर से रोने लगी थी. अमिताभ बच्चन ने उन्हें खूब समझाया भी. लेकिन एक्ट्रेस के आंसू नहीं रुक रहे थे. क्या है ये मजेदार किस्सा चलिए आपको बताते हैं.
‘आपके बहुत एहसान हैं तुम्हारे मेरे ऊपर…’ ये डायलॉग भले फिल्म में अमिताभ बच्चन ने खूबसूरत नीतू कपूर के लिए कहा था, लेकिन असल में तो फिल्म की शूटिंग के दौरान ये बात उस एक्ट्रेस के दिल से निकली थी.
‘सारा जमाना हसीनों का दिवाना’ गाने की शूटिंग का है किस्सा
दरअसल, साल 1981 में फिल्म रिलीज हुई, जिसका नाम है ‘याराना’ जिसकी शूटिंग के लिए मेकर्स मुंबई से कोलकाता पहुंचे थे. ये फिल्म थी ‘याराना’. मेकर्स फिल्म के एक गाने की शूटिंग के लिए कोलकाता पहुंचे थे. कोलकाता के एक स्टेडियम में ये गाना शूट होने था ये गाना था ‘सारा जमाना हसीनों का दिवाना’. इस गाने में अमिताभ ने मशहूर बल्बों से सजी काली लेदर जैकेट पहनी थी और इसे कोलकाता में शूट किया गया था.
इस फिल्म में किसी भी फींमेल सिंगर ने गाने नहीं गए थे.
सगाई के बाद क्यों रोने लगी थी नीतू
नीतू और अमिताभ दोनों इस वीडियो में थे. नीतू ने बताया लेकिन वह जल्दी ही मुंबई लौट आईं. एक्ट्रेस ने रेडिट को दिए एक इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र किया था. दरअसल, नीतू की उसी समय ऋषि कपूर से सगाई हुई थी और उनसे दूर नहीं रहना चाहती थीं. उस समय कोलकाता में फोन काम नहीं कर रहे थे और ऋषि कपूर नाराज हो रहे थे कि वो नीतू से मिल या बात नहीं कर पा रहे थे.
अमिताभ ने जब पूछा, क्या हुआ? क्यों रो रही हो?
नीतू को रोता देखकर अमिताभ बच्चन ने उसने पूछा, क्या हुआ? क्यों रो रही हो? नीतू ने उनसे कहा, ‘वो वापस जाना चाहती हैं. उन्हें चिंटू जी की याद आ रही है.’ उन्होंने फिर मेरे से पूछा, ‘तुम जाओगी? ‘ और मेरा जवाब हां था.
नीतू का जवाब सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने मेकर्स से बात की थी. फोटो साभार-@IMDb
‘नीतू के लिए मुंबई के लिए टिकट तुरंत बुक करें’
ये सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने प्रोड्यूसर को बुलाया और उनसे कहा कि वो नीतू के लिए मुंबई के लिए टिकट तुरंत बुक करें. वो बिना नीतू के गाने को शूट करना मैनेज कर लेंगे. अमिताभ की इस बात के बाद डायरेक्टर हैरान थे, लेकिन फिर एक्ट्रेस के जाने के बाद पूरा गाना बदल गया था. इसी वजह से गाने में आधे तक ही नीतू कपूर नजर आईं हैं.
1981 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार थी फिल्म ‘याराना’
फिल्म का बजट था 2 करोड़ 15 लाख और फिल्म ने भारत में 3 करोड़ी 50 लाख का कलेक्शन किया और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ये फिल्म हिट साबित हुई थी और साल 1981 का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ये फिल्म नौवे स्थान पर थी.
फिल्म के गानें लोगों को काफी पसंद आए थे. फोटो साभार-@IMDb
‘बॉबी’ की शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर से हुई थी पहली मुलाकात
आपको बता दें कि नीतू कपूर फिल्म ‘बॉबी’ की शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर से मिली थीं, लेकिन दोनों ‘जहरीला’ के सेट पर अच्छे दोस्त बन गए थे. पहले नीतू एक दोस्त की तरह ऋषि कपूर की गर्लफ्रेंड के लिए लेटर लिखवाने में मदद करती थीं. लेकिन बाद में ये दोनों ही एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. जब नीतू और ऋषि की सगाई हुई थी तो ये दोनों एक-दूसरे से दूर नहीं रह पाते थे.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 11:07 IST
नीतू की ऋषि कपूर से हुई सगाई, शूटिंग में पहुंच खूब रोईं, अमिताभ ने दिया दिलासा