Vodafone Idea ने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। टेलीकॉम कंपनी ने अपने कई प्लान में अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर दिया है। यूजर्स को इन प्लान में रात 12 बजे से लेकर दिन के 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलेगा। Airtel और Jio के अनलिमिटेड 5G डेटा वाले ऑफर की तरह ही वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को भी अब 12 घंटे तक अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलेगा। वोडाफोन आइडिया ने इन रिचार्ज प्लान को अपने सुपर हीरो पैक के तहत लिस्ट किया है।
365 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन-आइडिया की वेबसाइट के मुताबिक, यूजर्स को 365 रुपये वाले सस्ते रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड 4G डेटा का लाभ मिल रहा है। कंपनी इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS के साथ ही रात 12 बजे से लेकर दिन के 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। इससे यूजर्स को डेटा खत्म होने की टेंशन नहीं रहेगी।
मिलेगी एक्स्ट्रा वैलिडिटी
इस प्लान के अलावा भी कंपनी के कई और प्लान हैं, जिनमें 12 घंटे अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलता है। इस प्लान के अलावा कंपनी ने अपने 795 रुपये वाले प्लान में अब 4 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर की है। वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यह प्लान फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 3GB डेटा के साथ आता है।
Vi के मोबाइल ऐप या फिर वेबसाइट से नंबर रिचार्ज करने पर यूजर्स को इस प्लान में 56 की जगह 60 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी अपने इस प्लान में रात 12 बजे से लेकर दिन के 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा भी ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़ें - Garena Free Fire MAX Redeem Codes: फ्री फायर के लिए जारी हुए लेटेस्ट कोड्स, मिल रहे कई फ्री रिवॉर्ड