Last Updated:January 24, 2025, 13:53 IST
अहमदाबाद में गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने उत्तराखंड के ख़िलाफ़ पहले ही सत्र में नौ विकेट चटकाए. उनके पास इस सीजन में हरियाणा के अंशुल कांबोज के बाद परफे़क्ट 10 लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बनने क...और पढ़ें
नई दिल्ली. अक्सर मैदान पर हम किसी खास खिलाड़ी के प्रदर्शन का जिक्र करते है और उसके योगदान को हमेशा याद रखते है पर कुछ ऐसे खिलाड़ी होते है जो सीधे इतिहास रचते है. वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होते है जो खास भी होते है और इतिहास भी रचते है. अहमदाबाद में रणजी मैच के दौरान एक गेंदबाज ने शुरुआती नौ विकेट झटके बस अतिं विकेट लेने से चूक गए.
अहमदाबाद में में गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने उत्तराखंड के ख़िलाफ़ पहले ही सत्र में नौ विकेट चटकाए. उनके पास इस सीजन में हरियाणा के अंशुल कांबोज के बाद परफे़क्ट 10 लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बनने का मौक़ा था. लेकिन यह मौक़ा तब ख़त्म हुआ जब विशाल जायसवाल ने अंतिम विकेट ले लिया.
सिद्धार्थ का सुपर स्पेल
शानदार फ्लाइट, लूप , और गेंद को हवा में स्पिन और पिच से टर्न करने में महारत रखने वाले गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड के खिलाफ छठे दौर के मैच में अहमदाबाद में इतिहास रच दिया. स्पिन और ऑर्मर गेंदों का शानदार मिश्रण करने वाले देसाई ने 36 रन देकर 9 विकेट लिए गुजरात की तरफ़ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं. इससे पहले 1960-61 में सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ जसु पटेल 21 रन देकर आठ विकेट लिए थे. विशाल जायसवाल ने देसाई को एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का ऐतिहासिक कारनामा नहीं करने दिया। विशाल ने एकमात्र विकेट हर्ष पटवाल के रूप में ली। लेकिन 36 रन देकर9 विकेट लेकर सिद्धार्थ देसाई रणजी ट्रॉफी के इतिहास में गुजरात की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए। गुजरात ने सिद्धार्थ की गजब गेंदबाजी के चलते उत्तराखंड को महज 111 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. 2017-18 में केरल के ख़िलाफ़ अपने डेब्यू मैच में नौ विकेट लेने वाले देसाई, पियूष चावला के उत्तर प्रदेश लौटने के बाद से गुजरात के मुख्य स्पिनर बनकर उभरे हैं और इस जिम्मेदारी को बाखूबी निभा रहे है.
देसाई का घरेलू क्रिकेट में दबदबा
एक पारी में 9 विकेट लेकर सेलेक्टर्स की गुड बुक में आने वाले 24 साल के सिद्धार्थ देसाई ने गुजरात के लिए ही शुरू से ही क्रिकेट खेला है. सिद्धार्थ गुजरात के लिए अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 19 भी खेल चुके हैं। देसाई लंबे समय से रणजी ट्रॉफी में भी गुजरात के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक रणजी में 36 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 159 विकेट झटके हैं. लिस्ट ए में खेले गए 20 मैचों में सिद्धार्थ के नाम 25 विकेट हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर 2022-23 के रणजी ट्रॉफी सीजन में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, उन्होंने 6 मैचों में 30 विकेट लिए .
रणजी में बॉलर्स के बेस्ट स्पेल
10/49-अंशुल कंबोज (हरियाणा बनाम केरल)-रोहतक, 2024
9/23 – अंकित चव्हाण (मुंबई बनाम पंजाब) – वानखेड़े, 2012
9/36 – सिद्धार्थ देसाई (गुजरात बनाम उत्तराखंड) – अहमदाबाद, 2025
9/45 – आशीष विस्टन जैदी (यूपी बनाम विदर्भ) – कानपुर, 1999
9/52 – आर संजय यादव (मेघालय बनाम नागालैंड) – सोविमा, 2019
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 13:53 IST