Last Updated:January 24, 2025, 11:04 IST
यह लड़की सोशल मीडिया पर कालीन दीदी के नाम से फेमस है. ऐसा लगता है कि यह लड़की मिर्जापुर नाम की वेब सिरीज के कालीन भईया के किरदार से प्रभावित होकर उसने अपना नाम कालीन दीदी रख लिया.
मिर्जापुरः सोशल मीडिया पर स्टार बनने और फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. कभी अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं तो कभी कुछ लोग जातिगत टिप्पणी कर अपनी खास जाति के बीच फेमस होना चाहते हैं. ऐसी ही एक सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर इन दिनों वायरल हो रही है, जो जातिगत टिप्पणी करके फंस गई है. जिस लड़की के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, पहले भी उसका एक वीडियो वायरल हो चुका है. जिसमें वह ऑटो ड्राइवर की पिटाई करती हुई नजर आई थी.
यह लड़की सोशल मीडिया पर कालीन दीदी के नाम से फेमस है. ऐसा लगता है कि यह लड़की मिर्जापुर नाम की वेब सिरीज के कालीन भईया के किरदार से प्रभावित होकर उसने अपना नाम कालीन दीदी रख लिया. हालांकि इसका असली नाम प्रियांशी पाण्डेय है, जिसके खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है. प्रियांशी पाण्डेय के उपर एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज़ की गई है. कोतवाली देहात निवासी एक युवती ने प्रियांशी पाण्डेय के खिलाफ FIR दर्ज दर्ज़ कराया है.
पीड़िता का आरोप है कि इंस्टाग्राम पर बढ़ते फॉलोवर्स के चलते प्रियांशी पाण्डेय उससे द्वेष रखती है. पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रियांशी पाण्डेय द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड कर जातीसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर सार्वजनिक रूप से उसे जलील किया गया. पीड़िता का आरोप है कि प्रियांशी पाण्डेय द्वारा उसके पिता, पति और सास के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई है. वहीं पीड़िता की तहरीर के आधार पर प्रियांशी पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
First Published :
January 24, 2025, 11:04 IST
मिर्जापुर की कालीन दीदी, जुबान पर गाली, थप्पड़ मारने वाली, अब कर दिया ऐसा कांड