अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की आज कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान कोर्ट में काफी बहस चली, जिसके बाद आरोपी की पुलिस रिमांड बढ़ा दी गई है। दरअसल आरोपी का चेहरा सीसीटीवी में कैद आरोपी के चेहरे से मेल नहीं खा रहा है।
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। आरोपी का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील संदीप शेरखाने ने कहा, " आरोपी का चेहरा मेल नहीं खा रहा है। चेहरे की बनावट मौजूदा आरोपी से बिल्कुल अलग है। उसे आज कोर्ट में पेश किया गया। अभियोजन पक्ष ने उससे सवाल किया कि वह हथियार कहां से लाया और उसके साथी कौन हैं, जिसके चलते उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। यह मुद्दा पहली रिमांड में उठाया गया था, उन्हें पर्याप्त समय दिया गया है।"