दिग्गज इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसे कुल 2038 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं। केपीआईएल ने बताया कि उसने अपनी अन्य इंटरनेशनल सब्सिडरी कंपनियों के साथ मिलकर ये ठेके हासिल किए हैं। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल की ओर से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, ये नए ठेके भारत और विदेशी बाजारों में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस के अलावा भारत में कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में हैं।
सालाना आधार पर 19,361 करोड़ रुपये पर पहुंचे कंपनी के ठेके
केपीआईएल के एमडी और सीईओ मनीष मोहनोत ने एक बयान में कहा, ‘‘ इन नए ठेकों के साथ हमारे ठेके सालाना आधार पर 19,361 करोड़ रुपये तक पहुंच गए है, जो व्यापार दृश्यता में जबरदस्त बढ़ोतरी को दर्शाता है।’’ बताते चलें कि केपीआईएल सबसे बड़ी ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) कंपनियों में से एक है। ये कंपनी मौजूदा समय में 30 से ज्यादा देशों में अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड की ग्लोबल लेवल पर 75 देशों में उपस्थिति है।
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में दिख रही है बड़ी गिरावट
करोड़ों रुपये के ठेके मिलने के बावजूद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज दोपहर 01.09 बजे तक कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल के शेयर 21.20 रुपये (1.92%) की गिरावट के साथ 1084.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को 1105.25 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज अच्छी बढ़त के साथ 1137.95 रुपये के भाव पर खुले थे। हालांकि, कारोबार शुरू होने के बाद से ही इसमें गिरावट दर्ज की जाने लगी। आज ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयर का इंट्राडे हाई 1137.95 रुपये रहा, जिस भाव पर ये खुला था। जबकि इसका इंट्राडे लो 1078.15 रुपये तक पहुंच चुका है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 1449.15 रुपये है।