ग्वालियर में सड़क पर भिड़े दो युवक, एक बचने के लिए पुलिस चौकी भागा, सिपाही ने डांटकर बाहर निकाला; VIDEO VIRAL
/
/
/
ग्वालियर में सड़क पर भिड़े दो युवक, एक बचने के लिए पुलिस चौकी भागा, सिपाही ने डांटकर बाहर निकाला; VIDEO VIRAL
ग्वालियर. ग्वालियर में आए दिन सड़क पर वाहनों की छोटी-मोटी टक्कर होने पर लोग आपस में लड़ जाते हैं. हालात यहां तक हो चुके हैं कि पुलिस भी अब इन छोटे मुद्दों पर FIR करने से बच रही है. ऐसे में दो व्यक्तियों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ताजा मामला ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के बाहर का है, जहां दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई. घटनास्थल के ठीक सामने पुलिस चौकी है और यहां 24 घंटे पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं. बावजूद इसके शहर के इस भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को पुलिस का डर भी नहीं है. मारपीट कर रहे युवक से बचने के लिए दूसरा युवक भागकर पुलिस चौकी में घुसा तो सिपाही ने उसे डांट कर भगा दिया. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि पीड़ित युवक को चौकी के अंदर मौजूद एक सिपाही भगा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस कर रही है जांच
इस मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि वायरल वीडियो की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और जानकारी लेकर कार्यवाही की जाएगी. पुलिस ने इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए जांच करने का निर्णय लिया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया जाएगा.
Tags: Gwalior news, Local18, Mp news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 15:57 IST