ऋतु राज/ मुजफ्फरपुर: “लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती”. इस कहावत को सच कर दिखाया है मुजफ्फरपुर के वीरपुर सिंघाड़ा गांव के रहने वाले एसटीएफ सब-इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने. मजबूत इरादों और बुलंद हौसलों से उन्होंने अपनी मंजिल की ओर पहला कदम बढ़ाया और हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान (HMI), दार्जिलिंग से बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स पूरा कर लिया. इस दौरान उन्होंने समुद्र तल से 16,500 फीट ऊंची माउंट रेनॉक की चोटी पर भारतीय तिरंगा फहराया.
एवरेस्ट फतह का सपना बना प्रेरणा
चंदन कुमार ने लोकल 18 को बताया कि 2015 में जब वे राजेपुर लखना हाई स्कूल में शिक्षक थे, तभी उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने का सपना देखा था. हालांकि, उस समय उनके पास इस दिशा में कोई मार्गदर्शन नहीं था. इसके बावजूद उन्होंने अपने प्रयास नहीं छोड़े. 2023 में उन्हें पता चला कि एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए पर्वतारोहण का प्रशिक्षण अनिवार्य है. उन्होंने 16 नवंबर 2023 को हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान में नामांकन कराया और 21 अक्टूबर से 17 नवंबर 2024 तक गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया.
कठिन प्रशिक्षण ने बढ़ाया हौसला
चंदन ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से खुद को मजबूत बनाना पड़ा. पुलिस की नौकरी में रोज़ाना नई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद उन्होंने अपना ध्यान लक्ष्य पर बनाए रखा. प्रशिक्षण की शुरुआत में उन्होंने 14 किलोमीटर का पैंडम ट्रैक 16 किलोग्राम वजन के बैग के साथ मात्र 2 घंटे 20 मिनट में पूरा किया. यह ट्रैक दार्जिलिंग के सबसे कठिन मार्गों में से एक माना जाता है.
इसके बाद चंदन ने तीन दिनों में 40 किलोमीटर की यात्रा कर वेस्ट सिक्किम के बेस कैंप चौरी खांग तक पहुंचने का साहसिक कार्य किया. इस दौरान उन्होंने 20 किलोग्राम वजन उठाया और एशिया के सबसे कठिन मार्गों में से एक को पार किया.
सम्मानित हुए “आइस एक्स” से
हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान के ग्रुप कैप्टन जय किशन और प्रशिक्षक उदय ने कोर्स पूरा करने पर चंदन को “आइस एक्स” देकर सम्मानित किया. यह सम्मान पर्वतारोहण के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.
गांव और समाज को समर्पित की सफलता
चंदन ने अपनी इस उपलब्धि को अपने गांव, समाज और पुलिस विभाग को समर्पित किया है. उनकी सफलता ने पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. उनकी इस उपलब्धि पर न केवल उनके गांव, बल्कि जिले भर में उत्सव का माहौल है.
एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने का अगला लक्ष्य
चंदन ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना है. वे अपनी इस यात्रा को समाज और युवाओं के लिए प्रेरणा बनाना चाहते हैं. उनकी सफलता यह दिखाती है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से किसी भी सपने को साकार किया जा सकता है.
Tags: Bihar News, Local18, Muzaffarnagar news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 21:05 IST