नई दिल्ली. ठंड के मौसम में एयर कंडीशनिंग यूनिट की देखभाल करना जरूरी है, लेकिन क्या इसे कवर करना सही विकल्प है? विशेषज्ञों का कहना है कि एसी को कवर करने से कई बार फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है.
एसी सिस्टम में कई अहम हिस्से होते हैं, जैसे कि कंप्रेसर, जो यूनिट में रेफ्रिजरेंट को पंप करता है, कंडेंसर कॉइल्स, जो बाहर की गर्मी को बाहर निकालते हैं, और इवापोरेटर कॉइल्स, जो अंदर की हवा को ठंडा करते हैं. ये सभी पार्ट्स बेहद मजबूत सामग्री जैसे एल्यूमीनियम या गैल्वनाइज्ड स्टील से बने होते हैं, जो उन्हें ठंड और जंग से बचाते हैं.
एसी को कवर करने के फायदे और नुकसान
अक्सर लोग सर्दियों में एसी यूनिट को कवर कर देते हैं ताकि बारिश-धूल आदि गंदगी से बचाव हो सके. ऐसा माना जाता है कि यह यूनिट को खराब होने से बचाने और उसकी कार्यक्षमता बनाए रखने में मदद करता है.
क्या है परेशानी
पहली नजर में तो बाहर रखी यूनिट को कवर करना सही लग सकता है लेकिन इसकी वजह से उसमें नमी जमा हो सकती है. नतीजतन, अंदर जंग लगने का खतरा बढ़ता है. इसके अलावा, कवर का इस्तेमाल चूहों और कीड़ों के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल बन सकता है, जो वायरिंग और अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
बेहतर विकल्प क्या हैं?
विशेषज्ञों का सुझाव है कि ठंड में एयर कंडीशनिंग यूनिट को कवर करने की जगह निम्नलिखित कदम उठाए जाएं
यूनिट की पावर सप्लाई बंद करें.
यूनिट की सफाई करें और उसमें से पत्ते या गंदगी निकाल दें.
बाहरी हिस्से पर सुरक्षात्मक शील्ड लगाएं ताकि बर्फ सीधे संपर्क में न आए.
नियमित रूप से सर्विसिंग कराएं.
सर्दियों में एसी की देखभाल क्यों जरूरी है?
अगर एसी की देखभाल सही तरीके से की जाए, तो यह उसकी उम्र को बढ़ाने और मरम्मत के खर्च को कम करने में मदद करता है. कवर करने की बजाय, एसी को खुले और साफ-सुथरे वातावरण में रखना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 18:26 IST