Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 10:07 IST
Khargone News: एमपी के खरगोन में पति अपनी पत्नी को मनाने ससुराल गया था. वहां से लौटते वक्त हादसा हो गया. इधर, परिवार ने जब हादसे की बात सुनी तो उनके होश उड़ गए. फिर तो थाने घेरा गया, हाईवे जाम किया गया. जानें मा...और पढ़ें
खरगोन में बेटे की मौत पर प्रदर्शन करते परिजन.
हाइलाइट्स
- परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया
- मृतक की क्षतिग्रस्त बाइक पेट्रोल पंप के पास मिली
- पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, परिजनों ने थाने का घेराव किया
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में शुक्रवार को जब लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे, तभी भरे बाजार में अचानक कुछ ऐसा हुआ है कि हर कोई हैरान हो गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामला इतना बढ़ा कि पुलिस अधिकारियों सहित SDM को भी पहुंचना पड़ा. दअरसल, एक युवक की मौत से गुस्साए परिजनों और समाजजनों ने बड़वाह-धामनोद राजमार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया. करीब आधा घंटा मार्ग बाधित रहा. मंडलेश्वर पुलिस थाने का भी घेराव किया गया. पुलिस प्रशासन हाय-हाय के लगे.
लोकल 18 से बातचीत में बड़वाह निवासी मृतक राज (राजू) देवले (26 वर्ष) की मां ममता बाई एवं रिश्तेदारों ने बताया कि बेटे और बहू के बीच अनबन के चलते बहू अपने मायके गुलाबड़ चली गई है. बेटे के साथ ससुराल वालों ने कई बार विवाद किया. कल गुरुवार को भी वह गुलावड़ विवाह में गया था, वहां भी उसके साथ मारपीट की गई. उसकी बाइक वहीं रह गई. मंडलेश्वर पुलिस से शिकायत की तो FIR नहीं लिखी. दो पुलिस वाले उसे अपने साथ ले गए. ये कहकर कि बताओ किसने मारा है. लेकिन, फिर बेटा वापस नहीं आया. रात को बेटे की मौत की खबर मिली.
ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
मौके पर राजू का खून से लथपथ शव मिला. पास में उसकी क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी मिली है. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है. परिजनों ने ससुराल पक्ष सहित बेटे को साथ ले जाने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, SDOP मनोहर गवली ने बताया कि बड़वाह के काटकूट का रहने वाला मृतक राजू कल अपने ससुराल आया था, यहां ससुर से कहासुनी हो गई थी, मौके पर उसकी बाइक रह गई थी. वह थाने पर आया था कि बाइक दिलवाने की बात कही थी, जिसपर पुलिस जवानों को उसके साथ भेजा गया था.
पुलिस ने रवाना किया रास्ते में मौत
मौके से राजू बाइक लेकर रवाना हो गया था, जवान वहीं उसके ससुराल वालों को समझाने के लिए रुके थे. थोड़ी देर बाद राजू का शव क्षतिग्रस्त बाइक के साथ पेट्रोल पंप के पास मिला. शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है, जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले हुए झगड़े के संबंध में थाने पर कोई शिकायत नहीं आई थी. पुलिस जवानों पर आरोपों के संबंध में कोई त्रुटि सामने आती है तो पृथक से जांच की जाएगी.
मौके से क्षतिग्रस्त मिली बाइक
पुलिस ने यह भी बताया है कि मृतक को ससुराल से सुरक्षित रवाना किया गया था. रास्ते में उसने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भी भरवाया है. इस दौरान उसने अपने भाई से भी फोन पर बात की थी. मौके पर एक होर्डिंग लगा था, वह भी बुरी तरह क्षतिग्रत पाया गया है. युवक का वाहन यहां टकराया होगा. इसकी वजह से उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हुई है. हालांकि, मौत का स्पष्ट कारण जांच में पता चलेगा.
Location :
Khargone,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 10:07 IST
ससुराल से लौट रहा था दामाद, रास्ते में अनहोनी, साला-ससुर, दो पुलिस वालों पर शक