रांची. शादी-ब्याह का सीजन जोरों पर है. परंपरा के अनुसार, नई बहू को मुंह दिखाई पर सास या ससुराल की अन्य महिलाएं कोई न कोई गिफ्ट जरूर देती हैं. यह एक महत्वपूर्ण रस्म मानी गई है. इस रस्म के लिए बाजार में नई डिजाइन के आइटम बेहद डिमांडिंग बने हुए हैं. अगर बजट कम भी है तो भी आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं. ये ऐसा आइटम है, जो मॉडर्न बहू भी खुशी-खुशी पहनकर ऑफिस जा सकेगी.
झारखंड की राजधानी रांची के हरमू स्थित नीलकमल ज्वेलर्स के संचालक उदय वर्मा बताते हैं कि हमारे पास खासकर लग्न सीजन को देखते हुए एक से बढ़कर एक पायल की रेंज है. इनमें मॉडर्न बहू के लिए भी सिंपल लेकिन यूनिक पायल उपलब्ध है. खासकर नजर बट्टू पायल से लेकर लॉकेट पायल लोगों को काफी पसंद आ रही है. नागिन पायल की डिजाइन भी खूब पसंद की जा रही है. इनकी रेंज भी ज्यादा नहीं है.
पायल की एक से बढ़कर एक रेंज
यहां पर आपको पायल में सबसे पहले तक नजर बट्टू फाइल मिलेगा, जिसमें काले रंग के मोती वह सिल्वर के साथ मैच किया गया है. यह दिखने में बेहद खूबसूरत है. इस पायल में कोई घुंघरू भी नहीं है, इसलिए यह ऑफिस में भी किसी को डिस्टर्ब नहीं करेगी. पैरों को यूनिक लुक देगी. वहीं एक लॉकेट वाली पायल है, जिसमें बीच में छोटा-छोटा खूबसूरत लॉकेट है, इसमें भी घुंघरू नहीं हैं.
पायल की ये डिजाइन भी हिट
वहीं, कुछ पहले ऐसी पायल भी हैं जो एकदम प्लेन हैं, जिसमें किसी तरह का कोई डिजाइन नहीं है. न ही घुंघरू लगे हैं. ये एकदम सिंपल पायल है, जिसे भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ पायलों में मोर-मोरनी डिजाइन बनी है. कुछ पायल नागिन डिजाइन की भी हैं. ये सभी पायल की डिजाइन मॉडर्न बहुएं खूब खरीद रही हैं. वहीं, मुंह दिखाई में देने के लिए भी सास भी इनकी खरीदारी कर रही हैं.
साइज का टेंशन नहीं खुद करें एडजस्ट
उदय बताते हैं, इन पायल की खासियत ये कि इसमें साइज का टेंशन नहीं है. किसी का पैर पतला होता है तो किसी का मोटा, फिर भी टेंशन नहीं. क्योंकि ये एडजेस्टेबल हैं. पायल का एक छोर खींच कर आप इसे छोटा या बड़ा कर सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो 2000 से 5000 तक की रेंज है. अधिक जानकारी के लिए यहां 9308350288 कॉल करें.
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 18:22 IST