/
/
/
किचन सिंक से आ रही है मछली सी दुर्गंध, ब्लॉकेज भी है, डालें ये 4 चीज, मिनटों में स्मेल होगी गायब, नहीं पड़ेगी प्लंबर की जरूरत
How to Remove Blockage successful sink: किचन में डेली खाना बनता है. बर्तन गंदे होते हैं. उसे साफ करने के लिए किचन के सिंक में आप रखते जाते हैं. कुछ लोगों या घर के बच्चों की आदत होती है कि बर्तन में बचे भोजन, सलाद आदि चीजों को सीधा बर्तन में ही छोड़ देते हैं और ऐसे ही सिंक में डाल देते हैं. धीरे-धीरे ये भोजन सिंक के पाइप और नाली में जमा होने लगते हैं. रेगुलर साफ-सफाई ना की जाए तो सिंक से गंदी बदबू आने लगती है. क्या आपके किचन सिंक से भी दुर्गंध आ रही है? सिंक ब्लॉक होने की समस्या से परेशान रहते हैं. तो मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिंक से आने वाली बदबू और ब्लॉकेज को दूर करने के लिए आसान सा नुस्खा बताया है. चलिए जानते हैं क्या है वह देसी तरीका जो आपके किचन सिंक को कर देगा स्मेल फ्री.
किचन सिंक से बदबू और ब्लॉकेज दूर करने का तरीका
– आपके सिंक से स्मेल आ रहा है और कई दिनों से पानी भी सही से जा नहीं रहा है. पूरा सिंक जाम होने के कारण उसमें पानी भरने लगता है. तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको प्लंबर को बुलाने की जरूरत नहीं. आपको कुछ चीजें चाहिए. संभवत: आपके पास ये घर में सामग्री हो.
– बेकिंग सोडा एक चौथाई कप लीजिए. एक चौथाई कप नींबू का रस और आधा कप सफेद सिरका यानी वाइट वेनेगर और एक जग गर्म पानी. इन चार चीजों के इस्तेमाल से ही आपके सिंक की ब्लॉकेज तो दूर होगी ही, बदबू भी गायब हो जाएगी.
– सबसे पहले सिंक में बेकिंग सोडा डालें. फिर इसके ऊपर नींबू का रस. इसे 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. अब इसमें सफेद सिरका डाल दें. बबल निकले तो इसे कुछ सेकेंड सेट होने दें. अब ऊपर से आप एक जग भर कर गर्म पानी डाल दें. अब आप पानी चलाकर देखें. न सिर्फ ब्लॉकेज की समस्या होगी दूर, बल्कि सिंक से आ रही है सड़ी सी बदबू भी दूर हो जाएगी. इस आसान से नुस्खे को जरूर ट्राई करके देखिए. आपको कभी भी प्लंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी.
– सिंक ब्लॉकेज और बदबू से बचने के लिए बेहतर है कि आप बर्तनों में बचे खाने की चीजों को डस्टबिन में डाल दें. महीने में सिंक की पाइप जरूर बदल दें, क्योंकि इसके अंदर काई और गंदगी की मोटी लेयर जमने से भी ब्लॉकेज की समस्या हो जाती है. सिंक में बर्तनों को दो-तीन दिनों तक न पड़े रहने दें. तुरंत बर्तन धोकर रख दें. सिंक को सर्फ, बर्तन धोने वाले लिक्विड से साफ-सफाई करते रहें. इससे कीटाणुओं का भी होगा सफाया.
इसे भी पढ़ें: प्रेशर कुकर में सीटी मारते ही नहीं फैलेगा दाल का पानी, शेफ रणवीर बरार के ये 7 कुकिंग हैक्स आजमाकर देखें
Tags: Home Remedies, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 08:20 IST