Last Updated:January 24, 2025, 19:56 IST
विजयसाई रेड्डी, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद, ने खेती के लिए राजनीति से संन्यास लिया और राज्यसभा से इस्तीफा दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का समर्थन के लिए धन्यवाद किया।
एक तरफ जहां तमाम नेता चुनाव जीतने के लिए तरह-तरह के तिकड़म लगाने से बाज़ नहीं आते, वहीं हमारे सामने एक ऐसे भी सांसद हैं, जिन्होंने खेती करने के लिए संसद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. इस सांसद का नाम विजयसाई रेड्डी है, जो जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) से आते हैं. उन्होंने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह सक्रिय राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह शनिवार, 25 तारीख को राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे और भविष्य में अपना ध्यान कृषि क्षेत्र पर केंद्रित करेंगे.
विजयसाई रेड्डी को जगनमोहन का काफी करीबी माना जाता है. अपने इस्तीफे के ऐलान के साथ ही उन्होंने साफ किया कि वह किसी दूसरे राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनका यह फैसला पूरी तरह निजी है और इसके पीछे किसी प्रकार का दबाव या प्रभाव नहीं है.
रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा,
‘मैं राजनीति छोड़ रहा हूं. मैं कल राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दूंगा. मैं किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं होऊंगा. मैंने यह निर्णय किसी पद, लाभ, या पैसे की उम्मीद में नहीं लिया है. यह मेरा निजी फैसला है. इस पर कोई दबाव या प्रभाव नहीं है.’
आंध्र प्रदेश की राजनीति का प्रमुख चेहरा
67 वर्षीय विजयसाई रेड्डी आंध्र प्रदेश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण और भरोसेमंद चेहरा रहे हैं. वह वाईएस जगन मोहन रेड्डी और उनके पिता, पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के करीबी सहयोगी रहे हैं.
रेड्डी ने 2016 में राज्यसभा सदस्य के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया. उन्होंने संसदीय स्थायी समिति (परिवहन, पर्यटन और संस्कृति) के अध्यक्ष और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में भी सेवाएं दीं.
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को दिया धन्यवाद
रेड्डी ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा,
‘मैं प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का विशेष धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे नौ साल तक प्रोत्साहित किया, मुझे ताकत और साहस दिया और तेलुगु राज्यों में पहचान दिलाई.’
रेड्डी ने वाईएस परिवार के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने चार दशकों और तीन पीढ़ियों तक उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘मैं वाईएस परिवार का ऋणी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और चार दशकों तक मेरा समर्थन किया. मैं हमेशा जगन गारू का आभारी रहूंगा, जिन्होंने मुझे दो बार राज्यसभा सदस्य बनने का अवसर दिया. मैं भारतम्मा गारू को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे इतना ऊंचा स्थान दिलाया.’
रेड्डी ने इसके साथ ही वाईएस जगन मोहन रेड्डी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘मैं जगन गारू के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’
Location :
Hyderabad,Hyderabad,Telangana
First Published :
January 24, 2025, 19:56 IST