योगी आदित्यनाथ
अयोध्या: महाराष्ट्र समेत उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में मौजूद रहेंगे. क्या आप जानते हैं कि आखिर जिस प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों में उपचुनाव हो रहे हैं. उस प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में क्या करने वाले हैं, तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल भी होंगे मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी भी कर ली गई हैं.
सुग्रीव किला मंदिर में पहुंचेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचेंगे. जहां वह सिद्ध पीठ पवन पुत्र हनुमान से आशीर्वाद लेंगे. उसके बाद प्रभु राम के दरबार में दर्शन पूजन करेंगे. साथ ही बिरला धर्मशाला के पास स्थित सुग्रीव किला मंदिर में श्री राज गोपुरम के अनावरण महोत्सव के कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित होंगे.
सुग्रीव किला में हो रहा है यज्ञ अनुष्ठान
हालांकि सुग्रीव किला में यज्ञ अनुष्ठान की शुरुआत 16 नवंबर से ही शुरू हो गई थी. महोत्सव के दौरान पिछले 3 दिनों से मंदिर में स्थापित दक्षिण भारतीय शैली की अलग-अलग मूर्तियों का पूजन भी किया जा रहा था. साथ ही यज्ञ का पारायण भी हो रहा है. अब आज यानी 20 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सुग्रीव किला के श्री राज गोपुरम का अनावरण किया जाएगा .
एक तरफ उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह अयोध्या दौरा काफी हम भी माना जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 2:00 बजे प्रभु राम की नीति अयोध्या पहुंचेंगे. जहां वह 2 घंटे से ज्यादा समय प्रभु राम की नगरी अयोध्या में व्यतीत करेंगे. उसके बाद वह बलरामपुर के लिए अयोध्या से रवाना होंगे.
Tags: Ayodhya News, CM Yogi, CM Yogi Adityanath, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 12:54 IST