सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर से मां-बेटी, मासूम बच्चे समेत 5 की मौत
सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार को अमंगल हो गया यहां एनएच 39 मुख्य सड़क मार्ग में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां कुल पांच लोगों की मौत हो गई है. इसमें माँ बेटी सहित मासूम बच्चा भी शामिल है. यह सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक आनियंत्रित हो गया और ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो में सवार कुल 8 लोग इस हादसे का शिकार हुए जिसमें 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है.
घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं, परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक चालक वाहन से अचानक नियंत्रण खो बैठा. ऐसे में सीधी से बढौरा की ओर जा रहे ऑटो को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो के जहां परखच्चे निकल आये. इस हादसे में तीन लोगों को गंभीर हालत में रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है. वे मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेमरिया चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया था.
Tags: Mp news, MP News large news, MP Police, Road accident, Sidhi News
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 22:57 IST