शिमला. हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बड़ा बयान दिया है. सरकार के दो साल पूरे होने के जश्न के बारे में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार के जश्न के बारे में फिलहाल, उन्हें मीडिया के जरिये जानकारी मिली है. शिमला में विक्रमादित्य सिंह मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने होटल मुद्दे पर घिरी सरकार का पक्ष रखा और अपनी सरकार का बचाव किया. हालांकि, एक बयान की वजह से सीएम सुक्खू और उनके बीच खटपट को फिर से हवा दे दी.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के 18 सरकारी होटलों को बंद करने के मामले पर लगातार सियासत हो रही है. इस पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह कहा कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ये बताएं कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति को दुरस्त करने के लिए आपने कौन से कदम उठाए. मंत्री ने इस दौरान कहा कि जेपी नड्डा वरिष्ठ नेता हैं उन्हें तथ्यहीन बयानबाज़ी नहीं करनी चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि किस आधार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. जबकि सरकार के किसी व्यक्ति पर नहीं भ्रष्टाचार के आरोप नहीं है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हम एहसान फरामोश नहीं हैं और हमने केंद्र से मिली मदद के लिए धन्यवाद किया है. ऐसे में जेपी नड्डा सहयोग करें क्योंकि प्रदेश के विकास के लिए काम करने की ज़रूरत है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के 2 साल का जश्न होना है और इस बारे में उन्होंने औपचारिक जानकारी नहीं मिली, लेकिन निश्चित तौर पर वह भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
होटल विवाद पर क्या बोले विक्रमादित्य सिंह
होटल विवाद पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार कानूनी राय लेगी और अपना पक्ष रखेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के अधिकार क्षेत्र के निर्णय भी अगर न्यायालय करेगा तो सरकार क्या करेगी. कुछ चीजें सरकार के अधिकार क्षेत्र में ही रहनी चाहिए. न्यायपालिका लोकतंत्र का तीसरा स्तंभ, लेकिन जो सरकार के अधिकार क्षेत्र का है उसे सरकार ही करे, तो बेहतर रहेगा. विक्रमादित्य सिंह बोले कि उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान है, लेकिन आदेश के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट या डबल बेंच के सामने चुनौती देने का रास्ता खुला हुआ है.
11 दिसंबर को दो साल होंगे पूरे
हिमाचल प्रदेश में 11 दिंसबर को सुक्खू सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रही है. इस दौरान बिलासपुर में सरकार जश्न मनाएगी और आयोजन करेगी. इस आयोजन में मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के शामिल होने के अनुमान है. सीएम सुक्खू शनिवार को दिल्ली दौरे पर हैं और इन्हीं नेताओं को न्यौता देने के लिए गए हैं.
Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Priyanka gandhi, Rahul gandhi, Vikramaditya Singh
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 10:45 IST