हल्द्वानी. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में होने वाली सेना भर्ती के लिए हल्द्वानी रोडवेज और केमू बस अड्डे पर सोमवार को अचानक युवाओं की भीड़ पहुंच गई. बसें नहीं मिलने पर युवाओं ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया. अचानक युवाओं की भीड़ बढ़ने से बस अड्डे पर अफरातफरी होने लगी और रोडवेज प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. मौक पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट और आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने मोर्चा संभाला और युवाओं को शांत कराया. उसके बाद दोपहर तक रोडवेज और केमू की 34 बसों का इंतजाम कर युवाओं को पिथौरागढ़ रवाना किया. सोमवार शाम तक सैकड़ों की संख्या में युवाओं का आने का सिलसिला जारी रहा.
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि पिथौरागढ़ आर्मी की ट्यूटोरियल भर्ती में भाग लेने के लिए मैदानी क्षेत्रों में युवा आ रहे हैं, जिनके लिए बस का इंतजाम किया जा रहा है. स्थिति सामान्य है. आरटीओ गुरदेव सिंह ने कहा कि अब तक 34 बसों में युवाओं को भेजा जा चुका है और भी बसों का इंतजाम किया जा रहा है. छात्रों का हंगामा देखते हुए रोडवेज बस अड्डे पर तैनात स्टेशन इंचार्ज विद्या जोशी ने तत्काल कोतवाली में फोन करके फोर्स भेजने को कहा. पुलिस ने भी बस अड्डे पर पहुंचकर युवाओं का समझाने का प्रयास किया.
क्या था मामला?
हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे पर तैनात स्टेशन इंचार्ज विद्या जोशी ने बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे से बस अड्डे पर युवाओं की भीड़ बढ़नी शुरु हुई. सेना भर्ती के लिए उन्हें पिथौरागढ़ भेजने के लिए रोडवेज बसों का इंतजाम किया जा रहा था. वहीं युवा बस अड्डे के बाहर गेट पर खड़े होकर अंदर घुस रही बसों में चढ़ने की कोशिश में जुटे रहे, तो कई युवा टैक्सी आदि का इंतजाम करते हुए भी नजर आए. इसके बाद बसों की कमी होने पर युवाओं ने हंगामा शुरु कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने उन्हें शांत कराया. उनके लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम कराया गया.
राज्य सरकार से बसें बढ़ाने की मांग
भर्ती देने वाले युवाओं का कहना है कि परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज बसों की अतिरिक्त कोई व्यवस्था नहीं की गई है. टैक्सी वाले पिथौरागढ़ के लिए प्रति सवारी 8000 रुपये तक ले रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है. युवाओं ने राज्य सरकार से मांग की है अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाए, जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
Tags: Haldwani news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 19:23 IST