सोनपुर मेला लकड़ी के शानदार आइटम का है खजाना, मात्र 5 रुपए से होती है शुरुआत, खरीदारों की उमड़ी भीड़
/
/
/
सोनपुर मेला लकड़ी के शानदार आइटम का है खजाना, मात्र 5 रुपए से होती है शुरुआत, खरीदारों की उमड़ी भीड़
बांस से बनी हुई मां दुर्गा की प्रतिमा
वैशाली. अगर आप बांस से बने सामान से अपने घर को सजाने का शौक रखते हैं तो आप सोनपुर मेला चले आईये जहां बांस से बने एक से बढ़कर एक सामान आप सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. दरअसल, विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में समस्तीपुर का प्रसिद्ध बांस कला केंद्र ने स्टॉल लगाया है जहां 5 रुपये से लेकर 15 हजार तक का सामान आप खरीद कर अपने घर को सुंदर और सुसज्जित बना सकते हैं.
समस्तीपुर का बांस कला केंद्र अपनी कलाकृतियों के लिए काफी प्रसिद्ध है और बिहार सरकार के सभी मेले में बांस कला केंद्र का स्टॉल लगता है. इस बांस कला केंद्र को संचालित करने वाले ने बताया कि उनके यहां 15 लोग काम करते हैं. जो हर तरह का सामान बनाते हैं. इस स्टॉल पर फूल की बिक्री अधिक होती है. सचिन कुमार ने बताया कि इस काम को पहले हमारे दादा जी और उसके बाद पिताजी कर रहे थे. लेकिन पढ़ाई के बाद पिताजी से हमने इस काम को सीखा और आज चार सालों से इस काम को हम अपने दम पर कर रहे हैं.
युवाओं के लिए बेहतर अवसर
पिताजी और दादा जी बेहद कम सामान बनाते थे. लेकिन जब हमनें इस काम को संभाला तब से इसको आगे बढ़ा रहे है. आज मेरे यहां 250 प्रकार का बांस का सजावटी सामान तैयार किया जाता है. मेरे स्टॉल पर 5 रुपये से लेकर 15000 तक का सामान उपलब्ध है आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मेरे यहां से सामान खरीद सकते हैं. मेरे यहां अभी 15 से अधिक लोग काम करते हैं. हम बांस से समान बनाने का प्रशिक्षण देते हैं. हम सोचते हैं कि बिहार के युवा भी इस काम को करे और इस उधोग में जुड़े.
Tags: Bihar News, Local18, Vaishali news, Wooden Toys
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 11:00 IST