ऑस्ट्रेलिया नस्ल की 56 गांठ वाला बांस
राजकुमार सिंह/ वैशाली: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला, जिसे एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला कहा जाता है, हर साल अपनी अनूठी चीजों के लिए सुर्खियों में रहता है. इस बार मेले में 56 गाँठों वाले एक अनोखे बांस ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. इसे “ऑस्ट्रेलियन बांस” या “बुद्धा बांस” के नाम से जाना जाता है.
56 गांठों वाले बांस का आकर्षण
यह बांस हाजीपुर के रामवीर चौरसिया द्वारा मेले में लाया गया है. इसकी खासियत है कि इसमें 56 गांठें होती हैं, जो इसे अन्य बांसों से अलग बनाती हैं. इस अनोखे बांस का 2 फीट का पौधा मेले में 350 रुपए में बेचा जा रहा है. रामवीर चौरसिया ने बताया, यह बांस सबसे अधिक मजबूत होता है और इसका इस्तेमाल सजावट के लिए भी किया जाता है.
डेकोरेशन के लिए उपयुक्त
बुद्धा बांस, जिसे ऑस्ट्रेलियन बांस भी कहा जाता है, अपने सुंदर और अनोखे आकार के लिए जाना जाता है.
– ऊंचाई : यह बांस 7-8 फीट तक बढ़ता है.
– उपयोग: इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से डेकोरेशन और बगीचों की सजावट के लिए किया जाता है.
– मजबूती : यह अन्य बांसों की तुलना में अधिक मजबूत और टिकाऊ होता है.
बांस खरीदने वालों की भीड़
मेले में इस अनोखे बांस को देखने और खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। रामवीर ने बताया कि मेले के बाद भी लोग इसे खरीद सकते हैं. अगर किसी को यह बांस या इसका पौधा चाहिए, तो वे हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया से इसे प्राप्त कर सकते हैं.
सोनपुर मेले में परंपरा और नवाचार का संगम
सोनपुर मेला न केवल पशुओं के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां परंपरा और नवाचार का भी संगम देखने को मिलता है. 56 गांठों वाला यह बांस मेले का खास आकर्षण बन गया है और इसे खरीदने वाले लोग इसे अपने बगीचों और घरों की शोभा बढ़ाने के लिए ले जा रहे हैं. सोनपुर मेले में इस तरह के नवाचार हर साल इसे और अधिक खास बनाते हैं और लोगों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ते हैं.
Tags: Bihar News, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 18:57 IST