मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच आभूषण विक्रेताओं की मांग से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 630 रुपये बढ़कर 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। लगातार छठे सत्र में तेजी के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 630 रुपये बढ़कर 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहाउ कि बुधवार को सोने की कीमतों ने नए रिकॉर्ड हाई को छुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता कीमती धातुओं की ओर निवेश से सोने में तेजी का दौर जारी है।
31 अक्टूबर, 2024 का रिकॉर्ड टूटा
99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना इससे पहले 31 अक्टूबर, 2024 को 82,400 रुपये के अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। उसी दिन 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। बुधवार को चांदी भी 1,000 रुपए बढ़कर 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषक (कमोडिटी एंड करेंसी), जतिन त्रिवेदी ने कहा कि घरेलू बाजार में एमसीएक्स सोना में तुलनात्मक रूप से मामूली बढ़त दर्ज की गई, जो रुपये की मजबूती से सीमित रही। इस मुद्रा की मजबूती ने घरेलू सोने की कीमतों में तेजी को सीमित कर दिया।
ग्लोबल मार्केट में भी तेजी
वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 10.20 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,769.40 डॉलर प्रति औंस हो गया। मेहता ने कहा कि इसके अलावा, कमजोर आर्थिक आंकड़ों ने सोने की तेजी को गति दी है, क्योंकि खुदरा बिक्री उम्मीदों से कम रही है और बेरोजगारी के दावे भी कम हुए हैं। चांदी कॉमेक्स वायदा भी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 31.58 डॉलर प्रति औंस पर रहा।