चांद सी दुल्हन... स्कूल की ड्रेस में लड़कियों का ऐसा वीडियो, मच गया बवाल, एक-दूसरे से कर रही थीं निकाह
शहडोलः सोशल मीडिया पर आजकल हर कोई रील बना रहा है और कहीं भी बना रहा है. फेमल होने का चस्का हर किसी को लगा हुआ है. बच्चे-बूढ़े सभी ट्रेंडिंग गानों पर रील बना रहे हैं. हालांकि कभी-कभी ये रील्स विवाद का कारण भी बन जाते हैं, ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से आया है. जहां कुछ लड़कियों ने क्लासरूम में एक रील बनाई, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है.
रील में नजर आ रहीं लड़कियां गर्ल्स स्कूल की छात्राएं हैं. स्कूल ड्रेस में निकाह करते हुए का क्लास रूम में रील बनाई. रील वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध के बाद छात्राओं ने सोशल मीडिया से रील हटा दिया है. हिंदू संगठन ने मामले की डीईओ से शिकायत की है. डीईओ ने रील को देख टिप्पणी करते हुए कहा कि गलत तरीके से बनाया गया है. डीईओ ने स्कूल की प्राचार्य को तलब करते हुए मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. यह पूरा मामला धनपुरी थाना के पीएम श्री कन्या स्कूल का है.
वायरल रील वीडियो में कुछ लड़कियां स्कूल की ड्रेस में नजर आ रही हैं और धड़कन फिल्म के गाने पर रील वीडियो बना रही हैं. एक लड़की चुन्नी ओढ़कर दुल्हन बनी हुई है तो एक लड़की दूल्हा बनी हुई है और एक लड़की काजी बनी हुई है और कुछ लड़कियां वर-वधू पक्ष की रिश्तेदार बनी हुई हैं और फिर कागज पर हस्ताक्षर करके एक-दूसरे से गले लग रही हैं और बधाई दे रही हैं.
Tags: Shahdol News
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 09:39 IST