Last Updated:February 01, 2025, 09:20 IST
स्वरा भास्कर ने हाल ही में दो पोस्ट के आधार पर अपने अकाउंट को हमेशा के लिए निलंबित करने के लिए एक्स की आलोचना की, जिनमें से एक में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाली उनकी बेटी की तस्वीर भी शामिल थी. अब ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- स्वरा भास्कर ने फिर उठाया X हैंडल मामला.
- नए ड्रामा की तरफ किया इशारा.
- 'गांधी हम शर्मिंदा...' वाले पोस्ट से मचा बवाल?
नई दिल्ली. स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सिर्फ फिल्मों के ही नहीं बल्कि देश में चल रहे मुद्दों पर वह अक्सर अपनी राय पेश करती हैं. हालांकि, अपने विचारधारा को लेकर वह सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं. हाल ही में उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने एक्स हैंडल पर दो तस्वीरों के साथ पोस्ट शेयर किया. बस यहीं से बवाल शुरू हुआ और एक्स ने एक्शन लेते हुए उनके अकाउंट को हमेशा के लिए निलंबित कर दिया. इसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को अपडेट दिया और एक्स की जमकर आलोचना की. हालांकि अब उन्होंने एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने इस मामले में नए ड्रामे की तरफ इशारा किया है.
एक्ट्रेस ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर कर सबूत देने की कोशिश की है, जिसमें उन्होंने दिखाया कि किस तरह से पोस्ट डालने पर यह एक्शन हुआ और माइक्रोब्लॉगिंग साइट की टीम ने इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया दी. लेकिन फिर बाद में उन्होंने यह पोस्ट करके फैंस को हैरान कर दिया कि उनकरो लगता है कि अकाउंट हैक हो चुका है.
‘टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ हुआ बंद
स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- अ’ब मेरा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कई स्लाइड्स में फैंस को पूरी कहानी समझने की कोशिश की. उन्होंने लिखा कि मेरा एक हैंडल के साथ और ड्रामा हो गया है. एक्ट्रेस ने उन पर कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन करने का चार्ज था, लेकिन अब उन्होंने अकाउंट रीगेन करने की कोशिश की तो उनका ‘टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ बंद कर दिया गया है’.
परमानेंट सस्पेंशन को एक्स ने किया अप्रूव
एक्ट्रेस ने लिखा- ‘मेरे दो ट्वीट से दो तस्वीरों को कॉपीराइट नियमों नहीं मानने के लिए मार्क किया गया है, जिसके आधार पर मेरा एक्सटेंडेड लॉक और डिसेबल कर दिया गया है. अब मैं इस एक्सेस नहीं कर पा रही हूं और अपनी टीम और आपकी टीम ने परमानेंट सस्पेंशन को अप्रूव कर दिया है’. स्वरा ने अपनी इस पोस्ट के साथ उन दो तस्वीरों को भी दिखाया है, जिसके कारण उनके एक्स अकाउंट को निलंबित कर दिया गया.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 09:20 IST
स्वरा भास्कर के साथ हो गया खेला... X हैंडल को लेकर फिर ड्रामा, दिया सबूत