Last Updated:February 01, 2025, 12:19 IST
नागौर में बैलों की एक जोड़ी इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. इन बैलों को मेंटेन करने में अच्छे-खासे पैसे खर्च किये जाते हैं. आइये आपको बताते हैं इनकी खासियत.
नागौर में रामदेव पशु मेला की शुरुआत हो गई है. नागौर के जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने इसका शुभारंभ किया. ये मेला 12 फरवरी तक चलेगा. बता दें कि इस मेले में कई तरह के पशुओं को लाया जाता है. इसमें लोग अपनी जरुरत और पसंद के हिसाब से पशुओं को खरीदते हैं. पहले के समय में इन मेलों में सत्तर से अस्सी हजार पशु बिक जाते थे. लेकिन अब इनकी संख्या काफी कम हो गई है.
हालांकि, अब इन मेलों में ख़ास कारणों से कई जानवरों की खूब चर्चा होती है. इस साल मेले में नागौर बैलों की एक ऐसी जोड़ी आई है, जो लोगों का ध्यान खींच रही है. बैलों की ये जोड़ी बेहद ख़ास है. हर चाहे वो इनके खाने-पीने के शौक हो या इनकी कीमत. जो भी इन बैलों के पास से गुजर रहा है, वो बिना रुके नहीं रह पा रहा. ये बैल आसपास के इलाकों में भी चर्चा बटोर रहे हैं.
बने हुए हैं चर्चा का विषय
नागौरी बेलों की इस जोड़ी का नाम रामलखन है. ये जोड़ी अपनी कद-काठी की वजह से चर्चा में है. ये सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. बैलों की इस जोड़ी की कीमत एक लाख 71 हजार रखी गई है. मेले में लाए गए बैलों की इस जोड़ी के मालिक का नाम किशोर सोलंकी है. वो जायल तहसील के ढेहरी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि बैलों की जोड़ी को पंजाब का एक पशुपालक खरीद कर ले गया था.
खानपान है ख़ास
नागौरी बैलों की वजह से ये मेला काफी चर्चा में रहता है. बात अगर रामलखन की करें तो वो भी इसका अपवाद नहीं हैं. इनके नाश्ते में काजू-बादाम के अलावा कई सूखे मेवे शामिल हैं. इसके अलावा एक दिन में इनके ऊपर दो हजार तक का खर्च आता है. बैल आकर्षक दिखें और उनकी हालत बेहतर रहे, इसके लिए इन्हें सरसों के तेल की मालिश दी जाती है. डॉक्टर्स हफ्ते में दो बार इनकी जांच करते हैं. मेले में इस जोड़ी को खरीदने के लिए कई लोग इच्छा जता चुके हैं. लेकिन बैल का मालिक इसे तय कीमत पर ही बेचने को राजी है.
First Published :
February 01, 2025, 12:19 IST