Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 01, 2025, 15:24 IST
Kota News: कोटा में सात साल की मासूम लड़की की स्कूल में टॉयलेट की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई. बेटी का शव देखकर परिजनों का कलेजा फट पड़ा. हादसे के बाद ग्रामीण गुस्सा गए और उन्होंने रोड़ जाम कर दिया. ग्राम...और पढ़ें
कोटा. राजस्थान में एक मासूम छात्रा लचर सरकारी सिस्टम का शिकार हो गई. सिस्टम की खामी की कीमत छात्रा को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामला कोटा के सरकारी स्कूल से जुड़ा है. यहां एक स्कूल के टॉयलेट की जर्जर दीवार ढह जाने से मासूम स्कूली छात्रा की मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के परिजन और ग्रामीण बुरी तरह से बिफर गए. उन्होंने सड़क रोड जामकर आक्रोश जताया और धरना प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से हालात को संभाला.
पुलिस के अनुसार हादसा कोटा जिले के सुल्तानपुर थाना इलाके की दरबीजी गांव के सरकारी स्कूल में हुआ था. वहां शुक्रवार को पहली क्लास की सात साल की एक छात्रा बाथरूम करने गई थी. स्कूल के बाथरूम की दीवार काफी जर्जर हालत में थी. वह बाथरूम करने गई बालिका पर गिर गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. स्कूल में हादसा होते ही स्टाफ में हड़कंप मच गया.
मलबे के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी छात्रा
दीवार मलबे के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हुई बालिका को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. छात्रा की मौत खबर सुनते ही पूरे गांव में आक्रोश फैल गया. मृतका के परिजन और ग्रामीण गुस्सा गए. उसके बाद शनिवार को उन्होंने दरबीजी-भोरा रोड को जाम कर दिया. इससे वहां यातायात बाधित हो गया. ग्रामीण और छात्रा के परिजनों ने वहां धरना दे दिया.
ग्रामीणों ने की 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग
ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये बतौर मुआवजे देने और स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों के प्रदर्शन और जाम की सूचना पर एसडीएम,तहसीलदार और सीआई सहित कई पुलिस प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्ववासन दिया तब जाकर वे शांत हुए और जाम हटाया. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में नए टॉयलेट बने हुए हैं. लेकिन उनके ताला लगाकर रखा जाता है. स्कूल प्रशासन बच्चों को पुराने टॉयलेट में भेजते हैं. अगर वे अपनी जिद पर नहीं अड़े होते तो शायद बालिका की जान नहीं जाती.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
February 01, 2025, 15:24 IST