Agency:News18Hindi
Last Updated:February 01, 2025, 18:15 IST
Ghaziabad News: गाजियाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां डेटिंग के शौकीन युवाओं को एक रूम पर बुलाया जाता था. बुलाने से पहले युवकों से खूब जमकर बातें होती थीं और उन्हें तमाम वादों और दावों के जरिए हसी...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- Dating app से आते थे संपर्क में युवक
- किराए के रूम पर बुलाते थे आरोपी
- फोन पर दिखाते थे हसीन सपने
गाजियाबाद. थाना बापूधाम इलाके में किराए से लिए गए एक रूम में कुछ युवक डेरा जमाए हुए रहते थे; यही लोग डेटिंग ऐप पर सक्रिय रहते थे. इसी के जरिए वे युवकों को हसीन सपने दिखाकर फिर उन्हें इस रूम में बुलाते थे. इस रूम में आने वाले युवकों को मालूम नहीं होता था कि आखिर आगे उनके साथ क्या होने वाला है? खुशी-खुशी आने वाले युवकों के साथ रूम के अंदर जो होता था, वह पूरा घटनाक्रम चौंकाने वाला है. यहां पुलिस ने 3 युवकों को अरेस्ट करते हुए पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है.
गाजियाबाद में डेटिंग एप के जरिए आम लोगो को अपन जाल में फसाने वाले 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया. गाजियाबाद थाना बापूधाम पुलिस ने कितने ही लोगों को लूटने से बचाया है. यहां पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़ किया है जो युवाओं को बन्धक बनाकर, हत्या का भय दिखाकर पैसे लेने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि डेटिंग एप के जरिए लोगों को पहले बात किया करते थे. पहले अश्लील वीडियो दिखाकर उन्हें एक रूम में बुला लिया करते थे जिसके बाद अचानक से तीन युवक रूम में पहुंचकर हत्या करने व केस में फसाने की धमकी देकर लोगों से पैसे ऐंठ लिया करते थे.
पीड़ित युवक ने खोला राज, कई लाेगों को बनाया शिकार
पुलिस ने एक पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था जिसने करीब डेढ़ लाख रुपए ठगे थे. इसके बाद पीड़ित ने बापूधाम थाने में तहरीर दी थी. पुलिस की जांच में पता चला कि ये लोग ऐसे कई अन्य लोगों को भी अपना निशाना बना चुके हैं. इनसे पूछताछ जारी है. इनमें से रिंकू नाम का युवक जो कि इस गैंग का मुख्य आरोपी है जिसके पास से उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन का कार्ड जब्त किया गया है. इसमें पुलिस का कहना है कि बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर इसकी जानकारी ली जाएगी कि क्या यह फर्जी कार्ड बनाया गया है या फिर बार एसोसिएशन से जुड़ा हुआ है.
Location :
Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 18:15 IST