Last Updated:February 01, 2025, 18:10 IST
Arjun Kapoor On His Marriage: अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इस बीच उन्होंने अपनी शादी की प्लानिंग को लेकर बात की. पिछले साल ही एक्टर ने कन्फर्म किया था कि उनका म...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 51 साल की गर्लफ्रेंड से रिश्ता टूटने के बाद सिंगल है एक्टर.
- अब अपनी शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी.
- अजय देवगन की फिल्म में विलेन बनकर लूटी थी महफिल.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल ही उन्होंने कन्फर्म किया कि वह सिंगल हैं. इससे पहले वह मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे थे. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था. इस बीच अर्जुन कपूर ने अपकमिंग फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपनी शादी को लेकर बात की. उन्होंने खुद बताया कि जब वह शादी के लिए तैयार होंगे, तब खुद ही सबको इसकी जानकारी देंगे.
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अर्जुन कपूर से पूछा गया कि रियल लाइफ में शादी को लेकर उनका क्या प्लान है? जवाब में एक्टर ने कहा, ‘अगर कुछ होगा, तो मैं आप सभी को बता दूंगा. आज फिल्म पर चर्चा करने और इसे सेलिब्रेट करने का दिन है. मुझे फिल्म के बारे में बात करनी है. मुझे लगता है कि मैंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में तब बात की है, जब मैं सहज था और जब सही समय होगा, तब भी करूंगा.’
सही समय पर करेंगे बात
अर्जुन कपूर ने मजेदार अंदाज में कहा, ‘अभी के लिए हम मेरे हसबैंड की बीवी को सेलिब्रेट करते हैं और जब मेरी पत्नी के बारे में बात करने का समय आएगा, तो हम सही समय पर उस बारे में भी बात कर लेंगे.’
पिछले साल मलाइका अरोड़ा संग टूटा रिश्ता
पिछले साल अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप की खबरों को कंफर्म किया था. वह एक दिवाली पार्टी में शामिल हुए थे, जहां उनके साथ उनकी ‘सिंघम अगेन’ के को-स्टार्स अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और निर्देशक रोहित शेट्टी भी मौजूद थे. इस इवेंट के दौरान अर्जुन कपूर ने खुलासा किया कि अब वह सिंगल हैं. इस तरह उन्होंने बताया कि वह 51 साल की गर्लफ्रेंड मलाइका से अलग हो चुके हैं. कपल ने लगभग 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बताते चलें कि अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी. आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया और यह कॉमेडी से भरपूर फिल्म होगी. अर्जुन कपूर ने पिछले साल ‘सिंघम अगेन’ से पर्दे पर दमदार वापसी की थी. अजय देवगन फिल्म में उन्होंने विलेन डेंजर लंका का रोल निभाकर महफिल लूट ली थी. अर्जुन कपूर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ सिनेमाघरों में 21 फरवरी, 2025 को दस्तक देगी.
First Published :
February 01, 2025, 18:10 IST
51 साल की गर्लफ्रेंड से टूटा रिश्ता, सिंगल होते ही अपनी शादी पर तोड़ी चुप्पी