Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 18:06 IST
Budget Session 2025 : केसीसी एक लोन कार्ड है जो खरीफ और रबी फसलों की जरूरतें पूरा करता है. किसान इसकी मदद से उर्वरक, बीज, खाद और खेत संबंधी दूसरी चीजें आसानी से खरीद सकते हैं. इससे किसानों को..
बजट में मिला किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड मे राहत का तोहफा
हाइलाइट्स
- केसीसी की लिमिट दो लाख रुपये बढ़ाई गई.
- किसान अब पांच लाख तक का लोन ले सकेंगे.
- बजट में किसानों को मजबूत करने पर जोर.
अलीगढ़. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवीं बार आम बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री ने इस बजट में किसानों के लिए योजनाओं का पिटारा खोल दिया. सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की लिमिट बढ़ा दी है. इसकी लिमिट तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है. किसान अब पांच लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे. इस बजट में किसानों को आर्थिक रूप से और मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया है.
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ने से किसानों को सीधा लाभ होगा. किसान इसका धड़ल्ले से प्रयोग करते हैं. केसीसी के बारे में अलीगढ़ कृषि विभाग के अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी कहते हैं कि ये किसानों के लिए काफी फायदेमंद योजना है. केसीसी एक लोन कार्ड है जिसका एक बैंक अकाउंट होता है. इसे किसान खरीफ और रबी की फसलों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करता है.
सूदखोरों से छुटकारा
कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी के अनुसार, केसीसी खाद और बीजों की जरूरत पूरा करने के लिए एक प्रकार का बैंक लोन है. इस पर से करीब 7% का ब्याज लगता है. वार्षिक रूप से नियमित भुगतान करने पर ब्याज में 3% प्रतिशत की छूट मिल जाती है. धीरेंद्र सिंह कहते हैं कि केसीसी की लिमिट बढ़ने से किसान भाइयों को काफी लाभ होने वाला है. जब किसान भाइयों को पैसों की जरूरत होती है तब किसान क्रेडिट कार्ड बेहद काम आता है. ये किसानों को महाजनों के सूद से बचाता है और उन्हें समय पर उर्वरक, बीज, खाद और खेत संबंधी दूसरी चीजों के लिए धन मुहैया कराता है.
Location :
Aligarh,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 18:06 IST