Agency:भाषा
Last Updated:February 01, 2025, 18:01 IST
हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में कमाल की बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने बैटिंग को दिल के सबसे अधिक करीब बताया है.
नई दिल्ली. दिग्गज भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को खेल के दोनों पहलुओं में महारत हासिल है लेकिन वह बल्लेबाजी की सफलता को अपने दिल के करीब रखते हैं क्योंकि जब भी वह बड़ा स्कोर बनाकर जीत में योगदान देते है तो यह उनके लिए किसी ‘अद्भुत’ एहसास की तरह होता है. पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में कमाल की बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा था.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से ट्विटर पर पोस्ट वीडियो में पंड्या ने कहा, ‘‘ बल्लेबाजी मेरी पहली पसंद है या मेरे दिल के अधिक करीब है. यह मेरे लिए काफी संतुष्ट करने वाला दिन रहा. इस तरह का योगदान सोने से पहले मुझे एक अद्भुत एहसास देता है और उसके बाद मुझे हमेशा अच्छी नींद आती है.’’
For Hardik Pandya, the emotion for the crippled & the fans is simply a 𝘽𝙊𝙉𝘿 𝘽𝙀𝙔𝙊𝙉𝘿
WATCH – By @mihirlee_58#TeamIndia | #INDvENG | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
पंड्या ने कहा, ‘‘ मैं इस खेल को बहुत ज्यादा पसंद करता हूं. यह मेरा जीवन रहा है, यह मेरी प्राथमिकता रही है, यह मेरा पहला प्यार रहा है. खेल ज्यादा इंतजार नहीं करता है, इसमें आपको मेहनत का फल मिलता है. मैं हमेशा ऐसा व्यक्ति रहा हूं जो फैंस के लिए खेलता है. फैंस की मौजूदगी और उनके नारे से इससे मुझे अतिरिक्त प्रेरणा मिलती है. मैं वास्तव में उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं.’’
पंड्या के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप जीतना किसी सपने के सच होने जैसा था. वैश्विक सफलता के बाद पंडया के लिए चीजें काफी बदल गई है. पंड्या ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हुए भारत को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने कहा कि क्रिकेट उनके लिए जीवन जीने का एक तरीका है और वह बाकी सभी चीजों पर इसे प्राथमिकता देते हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 18:01 IST