Last Updated:February 01, 2025, 12:20 IST
मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर जापान में लॉन्च हुई दूसरी मेड इन इंडिया कार है, इससे पहले फ्रोंक्स लॉन्च हुई थी। जापान में इसे 'Jimny NOMADE' नाम से पेश किया गया है।
हाइलाइट्स
- मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर जापान में लॉन्च हुई.
- जापान में इसे 'Jimny NOMADE' नाम से पेश किया गया.
- यह दूसरी मेड इन इंडिया कार है जो जापान में लॉन्च हुई.
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 Door) इंडिया की दूसरी कार बन गई है जिसे जापान में लॉन्च किया गया है. इससे पहले मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को भी जापान में लॉन्च किया गया था. खास बात ये है कि ये दोनों कारें मेड इन इंडिया है. यानी इनकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में की गी है और बाद में इन्हें एक्पोर्ट करके जापान के बाजार में शिप किया है.
इससे पहले अभी तक जापान में इस सब-कॉम्पैक्ट ऑफ रोडर की 3 डोर वर्जन ही सेल किया जाता था.अब जापान में भी अब 5 डोर मॉडल लॉन्च होने के बाद वहां के बाजार में भी 5 डोर मॉडल सेल किया जाएगाह. मेड इन इंडिया कारों का जापान जैसे बड़े और विकसित बाजार में लॉन्च होना भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है.
इससे पहले हाल ही में एक जैपनीज ऑनलाइन पोर्टल में दावा किया गया था कि अगले कुछ दिनों में जापान में Jimny 5 Door मॉडल लॉन्च होने वाला है. वर्तमान में सिर्फ भारत में ही 5 डोर मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है. इससे क्लियर हो गया था कि मेड इन इंडिया मॉडल ही जापान में लॉन्च किया जाएगा. खास बात ये है कि जापान के बाजार में इसे ‘Jimny NOMADE’ नाम से लॉन्च किया गया है. लॉन्च से पहले ही जापान में जिम्नी 5 डोर की इमेज भी ऑनलाइन लीक हो गी थी जिससे जैपनीज मार्केट में कार के लिए काफू बज क्रिएट हो गया था.
जापान में 5 डोर जिम्नी
जापान में 5 डोर जिम्नी का तस्वीर सामने आने के बाद से ही बाजार में इस कार के लिए काफी एक्साइटमेंट था. जापान में इस इस मॉडल को सिजलिंग रेज एंड ब्लैक ड्यूल टोन पेंट स्कीम के साथ देखा गया था. कार में ब्लैक रूफ के साथ फ्रंट में NOMADE प्लेट नजर आ रही थी. यह दूसरी मेड इन इंडिया कार होगी जो जापान में लॉन्च किया गया है और आगे भी ऐसे कई लॉन्च देखने को मिल सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 12:18 IST