मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. महायुति की सरकार तय है, मगर सीएम कौन होगा, अब तक फैसला नहीं हो पाया है. इस बीच शिंदे गुट वाली शिवसेना ने ऐसा दावा किया है, जिससे सियासी हलचल बढ़ गई है. आज एकनाथ शिंदे कुछ बड़ा फैसला लेने वाले हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हर बड़ा फैसला लेने से पहले शिंदे अपने गांव जाते हैं. इस बार भी सीएम पर सस्पेंस के बीच वह अपने गांव गए हैं. खुद शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने ऐसा दावा किया है.
महाराष्ट्र में सीएम पर सस्पेंस के बीच शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस जल्द ही खत्म हो जाएगा. कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अगले 24 घंटे में बड़ा फैसला लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे जब भी कोई अहम फैसला लेते हैं तो अपने पैतृक गांव जाते हैं.
शिवसेना नेता संजय ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र के सीएम के नाम की घोषणा आधी रात तक हो जाएगी और 2 दिसंबर को शपथ ग्रहण होगा. शिरसाट ने आगे कहा कि शिंदे केंद्रीय कैबिनेट में कोई पद नहीं लेंगे क्योंकि उनकी रुचि महाराष्ट्र की राजनीति में है. महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और अजित गुट वाली एनसीपी है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय ने कहा कि महाराष्ट्र के नेता गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मिले. अमित शाह और पीएम मोदी महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री पर फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम के नाम का ऐलान आज आधी रात तक हो जाना चाहिए. मुझे जानकारी है कि शपथ ग्रहण समारोह 2 दिसंबर को होगा. एकनाथ शिंदे दिल्ली नहीं जाएंगे. उनकी रुचि दिल्ली की राजनीति से अधिक महाराष्ट्र की राजनीति में है.
Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 05:57 IST