जमुई के नीरज ने टॉप टेन में बनाई जगह
जमुई. बिहार बीपीएससी एग्जाम लगातार तीन बार दी, लेकिन पीटी में भी सफलता नहीं मिली. इसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी तैयारियों में लगा रहा. आखिरकार सफलता मिली तो बिहार भर में 10वां स्थान हासिल कर लिया. गौरतलब है कि 69वीं बिहार लोक सेवा आयोग के परिणाम जारी किए गए हैं, जिसमें जमुई जिले के रहने वाले नीरज ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है.
जमुई के खैरा प्रखंड क्षेत्र के सिंगारपुर के रहने वाले मिठाई कारोबारी मंटू गुप्ता के पुत्र नीरज ने अपने चौथे प्रयास में बीपीएससी की परीक्षा पास की है. नीरज ने अपनी असफलता से हार मानने की बजाय उस से संघर्ष करते हुए टॉप टेन में जगह बनाने में सफलता हासिल की है. नीरज ने बताया कि इस से पहले वो जितनी भी बार परीक्षा में बैठे वो प्रारंभिक परीक्षा में भी सफल नहीं हो सके. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
नीरज ने Local 18 से खास बातचीत में बताया कि जब उन्हें लगातार असफलता हाथ लग रही थी तब उन्हें कई बार अपनी तैयारियों पर संदेह भी होता था. लेकिन उन्होंने अपनी तैयारियां जारी रखी.
सेल्फ स्टडी को बनाया हथियार, नहीं हटाया फोकस
नीरज ने Local 18 को बताया कि आप जब भी असफल होते हैं तो आपके सामने कई नई चुनौतियां सामने आ जाती हैं. लेकिन मैंने उन चुनौतियों से कभी हार नहीं मानी. इस काम में मेरे माता-पिता और परिवार के लोगों ने मेरा बहुत साथ दिया. नीरज ने बताया कि उनकी प्रारंभिक पढ़ाई खैरा उच्च विद्यालय से हुई तथा इसके बाद बाढ़ से उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की.
नीरज अपने परिवार में स्नातक पास करने वाले भी पहले शख्स हैं. नीरज के पिता मंटू गुप्ता खैरा हाई स्कूल चौक पर मिठाई की दुकान चलाते हैं और उनकी मां गृहिणी हैं. नीरज अपने दो भाइयों में बड़े हैं तथा उन्होंने सेल्फ स्टडी को हथियार बनाकर अपनी तैयारी की है.
पिता के काम भी बंटाते थे हाथ
नीरज ने बताया कि वह पहले घर से ही अपनी तैयारी किया करते थे और खाली समय में पिता के मिठाई की दुकान भी संभाला करते थे. शादी-विवाह और त्यौहार के सीजन में मिठाई की दुकान पर काम ज्यादा होने के कारण रात में देर तक वह मिठाई की दुकान पर रहते थे, और उसके बाद भी घर आकर अपनी तैयारी किया करते थे. इसके बाद वो पटना चले गए, जहां से उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी.
नीरज ने कहा कि जब लगातार मैं असफल हो रहा था, उस वक्त मैंने अपनी तैयारियों को और सीरियसली लेना शुरू कर दिया और अपनी मेहनत और बढ़ा दी. इसका परिणाम है कि मैं आज सफल हो सका हूं. नीरज ने यह भी बताया कि वो आगे भी अपनी तैयारियों को जारी रखेंगे.
बेटे की सफलता पर माता-पिता को है गर्व
वहीं नीरज की इस सफलता के बाद उसके पिता मंटू गुप्ता, माता मुन्नी देवी, भाई शिवम कुमार सहित पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है. नीरज के पिता मंटू गुप्ता ने बताया कि पहले उनकी एक छोटी मिठाई की दुकान थी, जिससे किसी तरह परिवार चलता था. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर मिठाई की एक अच्छी दुकान की और हमेशा अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए पूरी आजादी दी.
उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा से यह यकीन था कि नीरज जरूर एक दिन सफल होगा. नीरज की मां मुन्नी देवी ने कहा कि वो रात को छह घंटे और सुबह दो घंटे पढ़ाई करता था. नीरज बचपन से ही काफी लगनशील था, जिसका परिणाम यह है कि उसने बीपीएससी में बिहार भर में दसवां स्थान हासिल कर लिया है.
Tags: Bihar News, BPSC, Jamui news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 14:22 IST