Last Updated:January 23, 2025, 20:23 IST
MBA Placement : हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड जैसी अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज की एमबीए डिग्री कभी हाई पेइंग जॉब की गारंटी मानी जाती थी. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. करीब 23 फीसदी स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट नहीं हुआ है...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड के 23% MBA स्टूडेंट्स बेरोजगार हैं.
- कंपनियों की नई रिक्रूटमेंट रणनीतियों से प्लेसमेंट में कमी आई है.
- टेक्निकल स्किल्स की मांग बढ़ने से सिर्फ MBA की वैल्यू घटी है.
MBA Placement : अमेरिका के हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड और व्हार्टन जैसी टॉप यूनिवर्सिटीज से एमबीए करने का मतलब हाई पेइंग जॉब मिलने की गारंटी माना जाता रहा है. लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इसके उलट चिंताजनक स्थिति का पता चला है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हार्वर्ड से एमबीए करने वाले लगभग 23 फीसदी स्टूडेंट्स कोर्स पूरा होने के तीन महीने बाद भी बेरोजार हैं. इसी तरह की रिपोर्ट अमेरिका के अन्य टॉप एमबीए कॉलेजों से भी आ रही है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, साल 2023 में एमबीए के बाद बेरोजगार रह जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 20 फीसदी और 2022 में सिर्फ 10 फीसदी थी. इससे पता चलता है कि अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों से एमबीए करने वालों को नौकरियां मिलने में लगातार गिरावट आ रही है.
टॉप कॉलेज से एमबीए के बाद भी क्यों नहीं मिल रही नौकरी?
रिपोर्ट के अनुसार, एमबीए के बाद प्लेसमेंट में कमी के पीछे कंपनियों द्वारा रिक्रूटमेंट की रणनीतियों में बदलाव और इकोनॉमिक शिफ्ट मुख्य वजहें हैं. अब एमबीए की डिग्री वह गारंटी नहीं दे रही है, जो पहले वादा करती थी हाल ही में, कंपनियों ने दक्षता पर बढ़ते फोकस के साथ टीमों को कम संचालन के लिए पुनर्गठित किया है. डेटा एनालिटिक्स और कोडिंग सहित विशेष तकनीकी स्किल की भारी मांग है. तकनीकी स्किल के बिना सिर्फ एमबीए करने वालों की जॉब मार्केट में मांग घट रही है.
टेक्नोलॉजी सेक्टर की टॉप कंपनियां हमेशा से ही एमबीए करने वालों को सबसे अधिक हायर करती रही हैं. लेकिन हाल के वक्त में Google, Amazon और Microsoft के साथ BCG और McKinsey जैसे कंसल्टिंग फ़र्म ने भी हायरिंग में कमी की है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि एआई और ऑटोमेशन नए जॉब रोल की जरूरतों को बदल रहे हैं. कंपनियों में लेटेस्ट तकनीकी स्किल रखने वाले लोगों की अधिक जरूरत है. सिर्फ एमबीए करने वाले लोगों की मांग तेजी से घट रही है.
अमेरिका के टॉप कॉलेजों में कितने एमबीए ग्रेजुएट बेरोजगार
रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी उद्योग में मंदी और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल से एमबीए करने वाले 22%, व्हार्टन स्कूल के 20 फीसदी और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के 13 फीसदी का प्लेसमेंट नहीं हुआ.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 20:23 IST