शिमला. हिमाचल प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. शिमला जिले में बीते एक महीने में हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब ताजा हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस को शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार, शिमला शहर से 120 किमी दूर चिड़गांव का यह मामला है. यहां पर पुलिस थाना चिड़गांव के तहत टिक्करी-शिलादेश सडक मार्ग पर गड़सारी के पास एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में कार सवार दोनों युवकों की जान चल गई.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक शाम के समय घर वापस लौट रहे थे और इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर खाई मे जा गिरी. शिमला पुलिस के अनुसार, कार सवार मृतकों की पहचान थलातर निवासी शांता कुमार (35)पुत्र स्व. रतन चंद और रोशन नाथ(30) पुत्र सालपुर गांव थलातर, चिड़गांव के रूप मे हुई है. इसमें शांता कुमार आईपीएच विभाग में कार्यरत था. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र मे मातम पसर गया. उधर घटना की सूचना मिलते ही लोग और पुलिस टीम मौके पर पहंची और गहरी खाई से शवों को खोजकर निकाला. शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संदासु में रखा गया है.
इस मार्ग पर कम आवाजाही
हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मंगलवार शाम को 5 से 5:30 के करीब हादसा हुआ था और इस मार्ग पर आवाजाही कम होने के बाद 6 बजे के बाद जानकारी मिल पाई. बड़ी मश्क्कत के बाद डेड बॉडी को निकाला गया. हालांकि, गाड़ी को अब तक नहीं निकाला गया है. चिडगाँव पुलिस स्टेशन के एसएचओ अमित शर्मा ने बताया कि कार में 2 ही लोग मौजूद थे और दोनों की मौत हो चुकी है.
Tags: Car accident, Dangerous accident
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 10:06 IST