दुल्हन को लेते हुए दूल्हा
भीलवाड़ा : शादियों का सीजन शुरू हो गया है और एक शादी को यादगार लम्हा बनाने के लिए लोग तरह तरह के जतन करते हैं ताकि शादी को स्पेशल मनाया जा सके. इन दिनों शादियों में घोड़ी या बग्गी लेकर दुल्हन ले जाना नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर के माध्यम से दुल्हन को लेने जाना सबसे ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है, जिसके चलते लोग अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर के माध्यम से लेने जाते हैं और हवाई सैर करवाते हुए अपने ससुराल पहुंचते हैं जिसके चलते कहीं ना कहीं शादियों को लेकर हेलीकॉप्टर की डिमांड शुरू हो गई है. ऐसे में अगर आप भी अपनी दुल्हन को लेने जाने के लिए हेलीकॉप्टर चाहते हैं तो आप इस तरह हेलीकॉप्टर बुकिंग करवा सकते हैं और इसके लिए क्या नियम है जानते हैं
हेलीकॉप्टर एजेंसी के सतपाल सिंह ने लोकल 18 से खास बात करते हुए बताया कि आजकल हेलीकॉप्टर को किराए पर लेने का चलन बढ़ रहा है. शादियों का सीजन शुरू हो गया है तो इसके साथ ही हेलीकॉप्टर की डिमांड भी बढ़ गई है और लोग इसकी बुकिंग करवा रहे हैं. इसके साथ ही शादियों पर दूल्हा-दुल्हन को छोड़ने के लिए भी आजकल हेलीकॉप्टर किराए पर लिया जा रहा है.
इतनी सी कीमत पर बुक करवा सकते हैं हेलीकॉप्टर
हेलीकॉप्टर बुक करवाने के लिए व्यक्ति को हेलीकॉप्टर का कम से कम भुगतान करना होगा. करीब एक से डेढ़ लाख रुपए के भुगतान में आप हेलीकॉप्टर बुक करवा सकते हैं इसके लिए हेलीकॉप्टर कंपनी से बात करनी होती है और सारी प्रक्रिया समझनी होती है या उनके फोन नंबर पर भी कांटेक्ट किया जा सकता है. हेलीकॉप्टर उड़ने के कीमत का निर्धारण नॉटिकल मील से तय किया जाता है.
हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए आपके पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के विकल्प उपलब्ध हैं. यदि आप हेलीकॉप्टर के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं तो लगभग सभी प्रमुख ट्रैवल साइट्स पर जाकर आप हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर सकते हैं.
लैंडिंग और टेकऑफ के लिए जरूरी बातें –
सतपाल सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग और टेकऑप के लिए एयरफोर्स, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और स्थानीय प्रशासन से इजाजत लेनी होती है. ये सभी इजाजत हेलीकॉप्टर ऑपरेटर द्वारा ही ली जाती हैं. इसके अलावा, हेलीकॉप्टर लैंंडिंग के लिए उपयुक्त स्थान का चुनाव करने से लेकर H बनाने तक की जिम्मेदारी भी हेलीकॉप्टर ऑपरेटर की होती है. इसके लिए सभी नियम फॉलो किए जाते हैं, जो डीजीसीए में राज्य सरकार के मापदंडों द्वारा तय किए गए हैं. साथ ही फायर ब्रिगेड में एम्बुलेंस भी वहां पर तैनात रहती है जिससे किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में तत्काल स्थिति को संभाला जा सके.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 17:43 IST