हैदराबाद: हैदराबाद शहर में हरे और सफेद रंग में रंगी तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की बस शहर के एक व्यस्त जंक्शन के पास रुकती है. बस पर मोबाइल बायो टॉयलेट नाम का बोर्ड प्रमुखता से लगा हुआ है. यह पहल टीएसआरटीसी द्वारा सड़क परिवहन निगम के पुरुषों और महिलाओं के लिए शौचालय सुविधाओं की कमी को दूर करने का एक प्रयास है. जानते हैं कि ये मोबाइल बायो-टॉयलेट है क्या.
ये मोबाइल बायो-टॉयलेट क्या है?
बस चालक लोकल 18 से तेलगु भाषा में बताते हैं कि टीएसआरटीसी ने 2019 में आधिकारिक तौर पर हैदराबाद में नौ मोबाइल बायो-टॉयलेट लॉन्च किए, अभी पूरे शहर में 17 टॉयलेट बसे चल रही हैं. ये बसें पुरानी बसें हैं जो 15 लाख किलोमीटर से अधिक चल चुकी हैं और सार्वजनिक परिवहन के लिए अनुपयुक्त मानी गई थीं. बसों को मोबाइल बायो-शौचालय में परिवर्तित किया गया, ताकि लोगों को आसानी से हर जगह शौचालय की सुविधा मिले. लंबे समय तक काम करने वाले कर्मचारियों को शौचालय की सुविधा प्रदान करने की काफी समय से लंबित मांग को देखते हुए ऐसा किया गया था.
कैसी है सुविधा
मोबाइल शौचालयों को दो खंडों में विभाजित किया गया है, महिलाओं के लिए बस का पिछला भाग और पुरुषों के लिए अगला भाग. हर अनुभाग में एक शौचालय की सुविधा और एक आराम क्षेत्र होता है जिसमें एक साथ तीन से चार लोग रह सकते हैं. प्रत्येक बस में पानी की आपूर्ति के लिए एक ओवरहेड पानी की टंकी भी है.
निशुल्क मिलती है मोबाइल बायो टॉयलेट की सुविधा
हुसैन सागर झील के पास खड़ी बस के चालक ने ऑफ कैमरा बताया कि ये सुविधा निशुल्क है जो चाहे इसका इस्तेमाल कर सकता है. इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता. ये एक अच्छा प्रयास है जिससे लंबे समय तक काम करने वाले लोगों को मदद मिलेगी. यहां कुछ देर आराम भी किया जा सकता है.
Tags: Hyderabad News, Local18, Telangana
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 09:53 IST