Rajasthan By-election 2024 Result: राजस्थान के झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ में उपचुनाव हो रहे हैं. इस साथ सीटों में 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी के खाते में सिर्फ सलूंबर सीट थी. वहीं, एक चौरासी भारतीय आदिवासी पार्टी और खींवसर सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने शेखावाटी की झुंझुनू सीट, दौसा, देवली-उनियारा और रामगढ़ सीट पर जीत हासिल की थी और बीजेपी खाते में सिर्फ सलूंबर सीट आई थी.
झुंझुनू विधानसभा
2024 विधानसभा उपचुनाव में झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर बताई जा रही है. जिस में बीजेपी से राजेंद्र भांबू कांग्रेस से 2024 विधानसभा उपचुनाव में झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर बताई जा रही है. जिस में बीजेपी से राजेंद्र भांबू कांग्रेस से अमित ओला वह निर्दलीय के रूप में राजेंद्र गुढ़ा ने चुनाव लड़ा है.
दौसा विधानसभा
बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी जगमोहन मीणा है जो पूर्व आरएएस अधिकारी रहे हैं. तो कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा उर्फ डीसी बैरवा रहे हैं जो दौसा से पूर्व प्रधान रह चुके हैं. इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.
खींवसर विधानसभा
राजस्थान की खींवसर सीट सबसे हॉट सीट बन गई है यहां आरएलपी के हनुमान बेनीवाल, भाजपा की ज्योति मिर्धा और कांग्रेस की दिव्या मदेरणा मैदान में हैं. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है. 2008 से इस सीट पर बेनीवाल परिवार का ही कब्जा है. अगर इस सीट पर आरएलपी जीती तो पार्टी का राज्य विधानसभा में अस्तित्व बचा रहेगा.