सांस लेना मुहाल, सबका बुरा हाल... AQI 500 पार, दिल्ली में डेंजरस हुआ प्रदूषण

5 days ago 3

Delhi Air Pollution Today Live: दिल्ली-एनसीआर में सांसों पर लॉकडाउन लग गया है. वायु प्रदूषण से सांस लेना मुहाल हो चुका है. दिल्ली, गुरुग्राम से लेकर नोएडा तक हाल बेहाल हो चुका है. आज दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 500 पार कर गया है.

दिल्ली में सांसों पर लॉकडाउन, लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

Delhi AQI Today LIVE: दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है. घना कोहरे और धुंध से दिल्ली की हालत खराब हो गई है. वायु प्रदूषण से दिल्लीवालों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. ऐसा लग रहा है कि पूरा दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर बन चुका है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम तक प्रदूषण ही प्रदूषण है. वायु गुणवत्ता खतरनाक लेवल पर है. मंगलवार सुबह दिल्ली घने कोहरे की चपेट में आ गई. हवा की गुणवत्ता का स्तर 500 तक पहुंच गया, जो इस मौसम का सबसे खराब स्तर है. इसको देखते हुए एनसीआर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी हैं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में अधिकांश जगहों पर हवा की गुणवत्ता का सूचकांक ‘गंभीर से भी आगे’ श्रेणी में रहा और 500 के आंकड़े को छू गया. दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण को देखकर सुप्रीम कोर्ट का भी माथा ठनक गया और उसने सरकार को जमकर फटकार लगाई. अगले आदेश तक दिल्ली में ग्रैप-4 लागू रहेगा. तो चलिए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और एक्यूआई का क्या लेटेस्ट अपडेट है.

अधिक पढ़ें ...

November 19, 2024, 09:23 (IST)

Delhi NCR AQI Today Live: ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे की वजह से हादसा

ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे की वजह से ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. इसमें 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, कोहरे की वजह से एक ट्रक धीमी रफ्तार से चल रहा था, तभी पीछे से तेज आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. तभी ट्रक के पीछे चल रही बस ट्रक से भिड़ गई और एक के बाद एक चार वाहन आपस में भिड़े.

November 19, 2024, 08:41 (IST)

Delhi AQI Pollution Live: दिल्ली में कहां कितना एक्यूआई?

दिल्ली में जारी है बेहद गंभीर खतरनाक श्रेणी का प्रदूषण. सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 494 दर्ज किया गया. तो चलिए जानते हैं दिल्ली के अन्य इलाकों में एक्यूआई कितना?

आनंद विहार
आंधी
बवाना
अशोक विहार
बवाना
मथुरा रोड
द्वारका
जेएलएन
जहांगीरपुरी
इंडिया गेट
मंदिर मार्ग
मशरूम
नजफगढ़
नेहरू नगर
उत्तरी परिसर
हवाई अड्डे पर
वजीरपुर
रोहिणी
पटपडग़ंज
पंजाबी बाग
बिल्ली
शादीपुर
सोनिया विहार
मंदिर मार्ग
नरेला
शादीपुर
विवेक विहार

नोट: इन सभी स्टेशंस में एक्यूआई 500 बना हुआ है.

November 19, 2024, 08:39 (IST)

Delhi AQI Today LIVE: क्या है एक्यूआई के खराब होने का पैमाना

दरअसल, 0 से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 और 100 ‘संतोषजनक’, 101 और 200 ‘मध्यम’, 201 और 300 ‘खराब’, 301 और 400 ‘बहुत खराब’, 401 और 500 ‘गंभीर’ और 500 से ऊपर ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.

November 19, 2024, 08:36 (IST)

Delhi Air Pollution Live Updates: डीयू और जेएनयू में अब ऑनलाइन क्लास

दिल्ली में वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 23 नवंबर तक और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की घोषणा की. यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खतरनाक रूप से उच्च’ स्तर पर पहुंच गया है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. शाम चार बजे दिल्ली में एक्यूआई 494 था.

November 19, 2024, 08:32 (IST)

Delhi AQI Today LIVE: दिल्ली के कई जगहों पर AQI 500 पार

दिल्ली में मंगलवार की सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही. हवा की गुणवत्ता का स्तर 494 पर पहुंच गया, जो इस मौसम का सबसे खराब स्तर है. इसके चलते स्कूल और दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑनलाइन मोड पर चले गए. सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार सुबह 5 बजे दिल्ली के आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम समेत कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 दर्ज किया गया.

November 19, 2024, 08:31 (IST)

Delhi AQI Today LIVE: दिल्ली में डेंजरस लेवल पर वायु प्रदूषण

दिल्ली में डेंजरस लेवल पर वायु प्रदूषण है. दिल्ली की हवा पूरी तरह जहरीली हो चुकी है. लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. दिल्लीवालों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. आंखें जल रही हैं और अस्पतालों में ऐसे मरीजों की भरमार हो गई है. हर दिन दिल्ली का प्रदूषण डरा रहा है. आज यानी मंगलवार सुबह दिल्ली का औसम एक्यूआई 494 दर्ज किया गया. दिल्ली वायु प्रदूषण की वजह से एनसीआर के स्कूलों को बंद कर दिया गया है और कोहरे की वजह से सड़क हादसे भी हो रहे हैं.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article