Last Updated:January 19, 2025, 08:26 IST
Pak vs WI Test: पाकिस्तान ने मुल्तान टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त वापसी करते हुए शिकंजा कस लिया है. दूसरे दिन के खेल में कुल 19 विकेट गिरे जिसमें वेस्टइंडीज के 10 और पाकिस्तान के 9 विकेट शामिल थे. दिन का खेल खत्म होने...और पढ़ें
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने घर पर खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त वापसी की है. खराब मौसम की वजह से पहले दिन का खेल पूरा नहीं हो पाया था लेकिन दूसरे दिन 19 विकेट गिरे जिसने मैच का रोमांच बढ़ा दिया. दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज पर 202 रन की बड़ी बढ़त बना ली थी. पहली पारी में 230 रन पर ऑलआउट होने के बाद पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 137 रन पर ढेर कर 97 रन की बढ़त हासिल की थी.
पाकिस्तान को घर पर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है. टर्निंग ट्रैक पर साजिद खान और नोमान अली ने कमाल का प्रदर्शन कर मेहमान टीम का दम निकाल दिया. टॉस जीतकर कप्तान शान मसूद ने बल्लेबाजी चुनी लेकिन पूरी टीम 230 रन पर ही सिमट गई. ऐसा लग रहा था मामला गड़बड हो जाएगा लेकिन स्पिन जोड़ी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी. 66 रन पर 8 विकेट गंवाने वाली टीम मुश्किल से पहली पारी में 137 रन तक पहुंच पाई.
A superb time with the bat and shot for Pakistan arsenic they extremity time 2 with a steadfast lead.#PAKvWI : https://t.co/z2tbKnlfpf pic.twitter.com/R7J2XvOOcq
— ICC (@ICC) January 18, 2025
1 दिन में गिरे 19 विकेट, बना रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में दूसरे दिन पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 143 रन से आगे खेलना शुरू किया. अपने 6 विकेट महज 87 रन पर गंवा दिए और पूरी टीम 230 रन पर ऑलआउट हो गई. वेस्टइंडीज जब बल्लेबाजी करने उतरा तो साजिद खान और नोमान अली ने एक के बाद एक 9 झटके देकर टीम की हालत पतली कर दी. नतीजा ये हुआ की महज 137 रन बनाकर पूरी टीम निपट गई. साजिद खान 4 विकेट अपने नाम किए जबकि नोमान अली ने 5 विकेट झटके. दूसरी पारी में पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक 109 रन बनाए थे लेकिन 3 विकेट गंवाए. इस तरह दिन के खेल में कुल 19 विकेट गिरे. पाकिस्तान में एक टेस्ट में यह सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 08:26 IST