Last Updated:January 19, 2025, 11:44 IST
Kisan ID Registration: गुजरात सरकार ने किसानों के लिए विशिष्ट किसान आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके तहत किसान Agristech पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, जिससे उन्हें पीएम किसान योजना जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
बोटाद: गुजरात सरकार ने हर किसान के लिए एक विशिष्ट किसान आईडी (Farmer ID) बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत किसान भाइयों और बहनों को “Agristech” नामक पोर्टल पर जाकर खुद को किसान के रूप में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन होगा, उन्हें आगामी समय में पीएम किसान योजना जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा. पहले इस रजिस्ट्रेशन के लिए 25 नवंबर 2024 तक का समय दिया गया था, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है.
किसान रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
बोटाद जिले के किसान खुद या नजदीकी CSC (Common Service Center) केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 25 नवंबर 2024 के बाद, बोटाद जिले के बाकी किसान अपने-अपने ग्राम पंचायत के गांव स्तर पर स्थित ‘ग्राम कंप्यूटर उद्यमी’ (VCE) और CSC से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा, किसान खुद भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. किसान मित्र ‘Farmer Registry Gujarat’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से घर बैठे भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यहां से ऐप डाउनलोड करें.
किसान रजिस्ट्रेशन से मिलेगा कई योजनाओं का लाभ
किसानों को रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना आधार कार्ड, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, 8-आना स्लिप की कॉपी, और 7-12 स्लिप की कॉपी लानी होगी. किसान ग्राम पंचायत, ई-ग्राम केंद्र या सामान्य सेवा केंद्र (CSC) पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है. गांव स्तर पर रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को ग्राम कंप्यूटर उद्यमी (VCE) या ग्राम पंचायत कार्यालय के तालाटी-कम-सेकरेटरी से संपर्क करना होगा. शहर के क्षेत्रों में रजिस्ट्रेशन के लिए शहर के तालाटी और डेटा एंट्री ऑपरेटर से संपर्क करना होगा.
वर्क-फ्रॉम-होम के साथ खेती! नौकरी करते हुए मूंगफली से ₹3 लाख कमाने वाला यह किसान कौन है?
गुजरात में अब तक 50 प्रतिशत किसानों का रजिस्ट्रेशन
अब तक गुजरात के 50 प्रतिशत किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. इनमें से नवसारी जिले में 74 प्रतिशत किसानों ने रजिस्ट्रेशन किया है और इसने रजिस्ट्रेशन में पहला स्थान हासिल किया है. दांग (71 प्रतिशत) और जूनागढ़ (66 प्रतिशत) जिले क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. हालांकि, राज्य सरकार ने 25 मार्च 2025 तक गुजरात में सभी किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
First Published :
January 19, 2025, 11:44 IST
PM किसान योजना का फायदा चाहिए? तुरंत बनवाएं ये ID, बनेगी कई योजना की चाबी!