Last Updated:January 19, 2025, 14:21 IST
Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है. अब सिर्फ 35 किलोमीटर में सड़क निर्माण का काम बचा हुआ है. बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे का 373 किमी का हिस्सा राजस्थान से निकल रहा है. इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से...और पढ़ें
जयपुर. दिल्ली-मुम्बई जाने की राह अब और अधिक आसान होने वाली है. एक्सप्रेस-वे का राजस्थान के हिस्से का काम इस साल पूरा होने वाला है. आपको बता दें कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का 373 किमी का हिस्सा राजस्थान से निकल रहा है. इसमें से अब केवल करीब 35 किमी का काम बचा हुआ है. एनएचएआई के अनुसार बांकी बचे एक्सप्रेस-वे का काम सितम्बर तक पूरा हो सकता है. जानकारी के अनुसार सवाईमाधोपुर-दौसा-बूंदी खंड के बीच करीब 27 किमी का काम अप्रैल से पहले पूरा हो सकता है.
वहीं कोटा के पास बन रही टनल का काम सितम्बर तक पूरा होने के आसार है. यह काम 2024 तक ही पूरा होना था, लेकिन टनल के काम में कुछ दिक्कतें आने और अन्य समस्याओं के चलते कार्य पूरा होने में समय लग रहा है.
सबसे पहले सोहना-दौसा पर शुरू हुआ था ट्रैफिक
इस एक्सप्रेस-वे पर सबसे पहले सोहना से चौसा के पास भांडारेज तक ट्रैफिक शुरू हुआ था. इस खंड का लोकार्पण पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया था. इसके बाद से काम तेजी से चल रहा है. एनएचएआई की कोशिश है कि इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की पहली तिमाही में काम पूरा हो जाए और ट्रैफिक भी शुरू हो जाए. इस एक्सप्रेस-वे से दिल्ली-मुम्बई के बीच की दूरी करीब 1 हजार 386 किलोमीटर होगी. इस एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो जाने के बाद राजस्थान के लोग दिल्ली और मुंबई जैसे महानगर आसानी से पहुंच जाएंगे.
वाहन चालकों को होगा फायदा
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पूरा बनने से बड़े वाहन चालकों को काफी अधिक फायदा होगा. यह एक्सप्रेस हाईवे 6 लेन का है. इसलिए, यहां पर तेज गति से वहां जा सकेंगे. एनएचएआई के अनुसार दिल्ली की एक छोर से मुंबई की दूसरी छोर तक पहुंचने पर 12 घंटे का समय लगेगा. बड़े वाहन चालक और बीच में आने वाले गांव और शहरों को भी इस एक्सप्रेस हाईवे के बनने से काफी अधिक फायदा होगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 19, 2025, 14:21 IST