Last Updated:January 19, 2025, 14:19 IST
Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद ने छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है. इस कोर्स में महाकुंभ के बारे में पढ़ाया जाएगा. इस कोर्स में एडमिशन शुरू हो गया है.
हाइलाइट्स
- महाकुंभ पर 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू.
- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने की पेशकश.
- कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पहले दिन 100 से ज़्यादा नामांकन.
Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ पर पूरी दुनिया का ध्यान है. देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु इसमें शामिल हो रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने महाकुंभ अध्ययन के लिए छह महीने के सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की घोषणा की है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने मेला क्षेत्र में अनंत माधव मार्ग सेक्टर-सात स्थित दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर में शनिवार को इस पाठ्यक्रम की शुरुआत की.
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात मिश्रा ने बताया कि शनिवार को महाकुंभ में दूरस्थ शिक्षा की प्रासंगिकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया . जिसमें कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने महाकुंभ पर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की घोषणा की. अधिक जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट https://www.uprtou.ac.in/ पर विजिट किया जा सकता है.
100 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को प्रवेश दिलाने के लिए प्रचार अभियान चलाया जाएगा. दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के पूर्व निदेशक एस सी मिश्र इस प्रमाण पत्र कार्यक्रम के पहले विद्यार्थी बने. मिश्रा ने बताया कि शिविर में ही 100 से ज्यादा लोगों ने इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया का ध्यान प्रयागराज के महाकुंभ पर है. ऐसे में मुक्त विश्वविद्यालय ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए उन सभी के लिए छह महीने का यह प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम शुरू किया है. इसमें कुंभ के आयोजन से लेकर सभी तथ्यों को समाहित गया है. इसका अध्ययन पूरा करने के बाद विश्वविद्यालय की तरफ से एक विशिष्ट प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 14:19 IST