Last Updated:January 19, 2025, 11:34 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 118वां एपीसोड को संबोधन किया है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल के पहले ‘मन की बात’ को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले की सराहना करते हुए कहा कि यह “विविधता में एकता” का प्रतीक है, और उन्होंने ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए युवाओं की सराहना की. पीएम मोदी ने 2025 की पहली मन की बात में कहा, ‘यह सच है कि जब युवा पीढ़ी गर्व के साथ अपनी सभ्यता से जुड़ती है, तो उसकी जड़ें मजबूत होती हैं और उसका सुनहरा भविष्य सुनिश्चित होता है.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 11:32 IST