Last Updated:January 19, 2025, 14:43 IST
Motihari News: ठंड को लेकर स्वास्थ विभाग अस्पतालों के विधि व्यवस्था को लेकर सख्ती बरती हुई हैं. ऐसे में पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल में भी जिलाधिकारी समेत तमाम पदाधिकारी दौड़ा कर मरीजों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित कर रहें है.परिणाम स्वरूप लोकल18...और पढ़ें
Sadar Hospital, Motihari
ठंड को लेकर स्वास्थ विभाग अस्पतालों के विधि व्यवस्था को लेकर सख्ती बरती हुई हैं. ऐसे में पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल में भी जिलाधिकारी समेत तमाम पदाधिकारी दौड़ा कर मरीजों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित कर रहें है. परिणाम स्वरूप लोकल18 पड़ताल में सदर अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई.
लोकल18 पड़ताल में सदर अस्पताल में ठंड को लेकर व्यवस्था को देखा गया. यहां सुविधाएं अच्छे से बहाल थी. अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए हर वार्ड में रूम हीटर की व्यवस्था थी. वहीं साफ सुथरा कंबल मरीजों को दिया गया था.
मरीज ने क्या कहाँ
मरीज वीर बहादुर साह ने लोकल 18 से कहा कि हॉस्पिटल के तरफ से कंबल मिला है. रूम में हीटर लगा है जो चालू स्थिति में रहता है. साफ बेड शिट भी मिला हुआ है. सफाई की व्यवस्था भी ठीक है.
अस्पताल प्रबंधक का पक्ष
अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे ने बताया ठंड को लेकर हमारे सदर अस्पताल में पुख्ता इंतजाम किया गया है.सभी मरीज के लिए हमलोग भरपूर चादर,हीटर,कम्बल की व्यवस्था हमलोग कर दिए है.जिलाधिकारी और डीडीसी के द्वारा अस्पताल का भर्मण किया गया था. हमारे पास40 हीटर है जिसमें 20 हीटर पहले से था और 20 नया हिटर खरीदा गया है, और सब सुचारू रूप से चलता है. कम्बल भी हमारे पास पहले से था. इसबार खादी ग्रामोद्योग से भी कम्बल खरीदा गया है. मरीजों के डिमांड पर कम्बल दिया जाता है.
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
January 19, 2025, 14:43 IST