HPCL Recruitment: अगर आप नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कोर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 14 फरवरी 2025 तक आवेदन कर कर सकते हैं, जोकि इसके लिए लास्ट डेट है।
कितनी पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए 234 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें-
- जूनियर एग्जीक्यूटिव मैकेनिकल - 130 पद
- जूनियर एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल - 65 पद
- जूनियर एग्जीक्यूटिव इंस्ट्रूमेंटेशन - 37 पद
- जूनियर कार्यकारी केमिकल - 2 पद
क्या है एलिजिबिलिटी?
नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं।
- शैक्षिक योग्यता: इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना जरूरी है।
- एज लिमिट: उम्मीदवार की मिनिमम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल नहीं होना चाहिए। वहीं, आरक्षित कैटेगरी को आयु सीमा में छूट दी गयी है।
- संबंधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदावरों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- इतना करने के बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- आखिरी में उम्मीदवार अपने फॉर्म का पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की क्या है एजुकेशन क्वालिफिकेशन?