Last Updated:January 19, 2025, 11:32 IST
Protest Against Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेने से पहले उनकी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. पीपल्स मार्च के बैनर तले सखी फॉर साउथ एशियन सर्वाइवर्स सहित कई गैर-लाभकारी संगठनों ने ट्रंप की नीतियों के खिलाफ यहां प्रदर्शन...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महिलाओं, आव्रजन और समानता का मुद्दा उठाया.
- ट्रंप के शपथ से पहले विरोध प्रदर्शन.
- नीतियों के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर.
वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. लेकिन शपथ से पहले ही वह मुश्किलों में घिर गए हैं. दरअसल हजारों लोग वॉशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. 78 वर्षीय ट्रंप, 82 वर्षीय जो बाइडेन की जगह लेंगे और मंगलवार को व्हाइट हाउस में प्रवेश करेंगे.
पीपल्स मार्च के बैनर तले सखी फॉर साउथ एशियन सर्वाइवर्स सहित कई गैर-लाभकारी संगठनों ने ट्रंप की नीतियों के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया. पीपल्स मार्च – जिसे पहले वुमेंस मार्च के नाम से जाना जाता था – 2017 से हर साल आयोजित किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप विरोधी पोस्टर और बैनर दिखाए और अगले राष्ट्रपति और उनके कुछ करीबी समर्थकों, जैसे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, के खिलाफ नारे लगाए.
पढ़ें- Donald Trump: एक तीर से भारत-चीन को साधना चाहते हैं ट्रंप, बता दिया अपना ‘सीक्रेट प्लान’!
इसी समूह ने जनवरी 2017 में भी ऐसा ही प्रदर्शन किया था, जब ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति बने थे. तीन अलग-अलग पार्कों से शुरू होकर ये प्रदर्शन लिंकन मेमोरियल के पास समाप्त हुए. पीपल्स मार्च ने कहा, “सामूहिक प्रदर्शन हमारे समुदायों को यह दिखाने का सबसे प्रभावी तरीका है कि हम फासीवाद के आगे झुकने या पहले से ही पालन करने के लिए तैयार नहीं हैं, और उन्हें भी ऐसा करने के लिए आमंत्रित करते हैं.”
क्यों हो रहा है ट्रंप का विरोध
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके खिलाफ विरोध की लहरें तेज हो रही हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजहें:
1. नस्लीय विवाद: ट्रंप के कार्यकाल के दौरान नस्लीय मुद्दों पर उनके बयानों ने कई बार विवाद खड़ा किया. ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समय उनके रवैये को लेकर भी काफी आलोचना हुई.
2. कोविड-19 प्रबंधन: महामारी के दौरान ट्रंप के फैसलों और उनके द्वारा दी गई जानकारी पर सवाल उठाए गए. कई लोगों का मानना है कि उनकी नीतियों के कारण अमेरिका में संक्रमण और मौतों की संख्या बढ़ी.
3. कैपिटल हिल हिंसा: 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले के लिए ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया गया. उनके समर्थकों ने चुनाव परिणामों को पलटने की कोशिश की, जिससे देश में हिंसा भड़क उठी.
4. महिलाओं के खिलाफ टिप्पणियां: ट्रंप के कई पुराने वीडियो और ऑडियो क्लिप्स सामने आए हैं, जिनमें उन्होंने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं. इससे भी उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है.
5. आर्थिक नीतियां: ट्रंप की आर्थिक नीतियों को लेकर भी कई लोगों में असंतोष है. उनके कार्यकाल में अमीर और गरीब के बीच की खाई और बढ़ गई.
इन सभी कारणों से ट्रंप का विरोध बढ़ता जा रहा है. उनके समर्थक भले ही उन्हें सही ठहराने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन विरोधियों की संख्या भी कम नहीं है. अब देखना होगा कि ट्रंप इन आलोचनाओं का सामना कैसे करते हैं और आगे की राजनीति में उनकी क्या भूमिका होती है.
ये रैलियां ट्रंप के राजधानी आगमन के साथ मेल खाती हैं, जो सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले सप्ताहांत के कार्यक्रमों की श्रृंखला में शामिल हैं. गठबंधन के सदस्यों में अबॉर्शन एक्शन नाउ, टाइम टू एक्ट, सिस्टरसॉन्ग, वुमेंस मार्च, पॉपुलर डेमोक्रेसी इन एक्शन, हैरियट्स वाइल्डेस्ट ड्रीम्स, द फेमिनिस्ट फ्रंट, नाउ, प्लान्ड पेरेंटहुड, नेशनल वुमेंस लॉ सेंटर एक्शन फंड, सिएरा क्लब और द फ्रंटलाइन शामिल हैं.
वुमेंस मार्च इस आयोजन की व्यवस्थाओं का संचालन कर रहा है. इसी तरह के छोटे पैमाने पर मार्च न्यूयॉर्क, सिएटल और शिकागो सहित अन्य शहरों में भी आयोजित किए गए. प्रदर्शनकारियों में से एक, ब्रिटनी मार्टिनेज ने यूएसए टुडे को बताया, “हम वास्तव में महिलाओं, समानता, आव्रजन, उन सभी चीजों का समर्थन करने के लिए यहां आए हैं, जिनमें हमें अभी ज्यादा बोलने का मौका नहीं मिल रहा है.”
कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण से पहले सप्ताहांत में प्रदर्शन और प्रमुख कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप की नीतियों और मूल्यों की निंदा की. उनमें से कई ने “एफ**क ट्रंप!”, “ट्रांस लाइव्स मैटर!”, “स्टैंड अप, फाइट बैक!”, “ट्रस्ट ब्लैक वुमेन!” और “वी कैननॉट बी साइलेंट” के नारे लगाए.
First Published :
January 19, 2025, 11:32 IST