Last Updated:January 19, 2025, 11:31 IST
Vilas Rathod Inspiring Story: विलास राठौड़ ने बीड जिले में केवल दो एकड़ जमीन और सीमित संसाधनों के बावजूद मूंगफली की खेती में सफलता प्राप्त की. उन्होंने आधुनिक कृषि पद्धतियों का पालन किया और दोनों मौसमों में हर साल 50 क्विंटल से अधिक मूंगफली का...और पढ़ें
बीड: आज के आधुनिक युग में कार्य और कृषि दोनों क्षेत्रों का संतुलन बनाए रखना और उसमें सफलता प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन बीड जिले के विलास राठौड़ ने इस चुनौती का सामना करते हुए सफलता की एक प्रेरणादायक मिसाल (Inspiring example) पेश की है. केवल दो एकड़ की पैतृक ज़मीन और सीमित वित्तीय संसाधनों (Financial Resources) के बावजूद, उन्होंने मेहनत, समझदारी और दृढ़ निश्चय (determination) के बल पर अपनी जिंदगी को संवार लिया.
शिक्षा के बाद प्राइवेट कंपनी में काम शुरू
विलास राठौड़ ने अपनी शिक्षा लोन लेकर पूरी की. इसके बाद, उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में वर्क-फ्रॉम-होम काम करना शुरू किया, जिसके बदले उन्हें महज ₹22,000 की मासिक तनख्वाह (Monthly Salary) मिलती थी. चूंकि उनके परिवार का आर्थिक सपोर्ट बहुत कम था, इसलिए उन्होंने अपने नौकरी के साथ कृषि से आय अर्जित करने का निर्णय लिया. विलास ने मूंगफली की खेती शुरू करने का फैसला किया और पहले वर्ष में केवल पांच गुंथों में मूंगफली लगाई. इस प्रयोग से संतोषजनक सफलता मिलने के बाद, अगले सीजन से उन्होंने एक एकड़ में मूंगफली की खेती शुरू कर दी.
आधुनिक कृषि पद्धतियों से मिली सफलता
बता दें कि विलास राठौड़ ने खेती में आधुनिक पद्धतियों (Modern Methods) को अपनाया और हर स्टेज में अच्छी तरह से योजना बनाई. उनका मूंगफली की खेती में सफलता का सफर अब कई किसानों के लिए प्रेरणा बन चुका है. एक एकड़ जमीन से वे हर साल 50 क्विंटल से अधिक मूंगफली उत्पादन करते हैं. रबी और खरीफ दोनों मौसमों में मूंगफली की खेती करने से उनके लिए नियमित आय का स्रोत बन गया है. खर्चों को घटाकर, उन्हें हर साल ₹2.5 से ₹3 लाख का शुद्ध लाभ होता है.
फ्री बीज से शुरु करें मक्का की खेती और पाएं लाखों का मुनाफा! जानिए कैसे
नौकरी और खेती में संतुलन का शानदार उदाहरण
विलास राठौड़ की यात्रा केवल कृषि तक सीमित नहीं है. उन्होंने नौकरी और खेती के बीच शानदार संतुलन साधा है. वर्क-फ्रॉम-होम काम करते हुए भी उन्होंने खेती के लिए समय निकाला और आर्थिक मजबूती साबित की. उनकी यह सफलता कहानी ग्रामीण युवाओं के लिए एक आदर्श हो सकती है. उन्होंने यह साबित किया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद, मेहनत और संकल्प के जरिए अच्छा आय अर्जित किया जा सकता है.
First Published :
January 19, 2025, 11:31 IST
काम के साथ खेती! नौकरी करते हुए मूंगफली से ₹3 लाख कमाने वाला यह किसान कौन है?